Report – दीपक शर्मा
उत्तरी पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने SI अनुज और कांस्टेबल मनोहरलाल को गिरफ्तार किया गया है . SI अनुज कश्मीरी गेट थाणे में तैनात थे और कांस्टेबल मनोहरलाल स्पेशल शैल में तैनात थे दोनों ने अपने कुछ दुसरे साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था . दिल्ली के भलस्वा डेरी थाने के स्वरूप नगर एक्सटेंशन में चन्दन की लकड़ी के गोदाम में लूट की वारदात के मामले में दो पुलिस कर्मी गिरफ्तारकश्मीरी गेट थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर ओर स्पेशल सेल के हेडकांस्टेबल को पुलिस ने किया गिरफ्तार सवरूप नगर एक्सटेंशन इलाके में बीते मंगलवार की शाम को करोड़ो की चन्दन की लकड़ी की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया …..पुलिस की वर्दी में आये 2 लोगों के साथ टोटल नो लोगो ने दिया था लूट की वारदात को अंजाम …..अपने आप को क्राइम ब्रांच का बताकर घुसे थे गोदाम में लुटेरे ….गोदाम के चौकीदार को बन्धक बनाकर दिया था लूट की वारदात को अंजाम… घटना बीते मंगलवार की शाम करीब 6.30 बजे की है जब इस गोदाम में पाँच लोग आए जिसमे से 2 पुलिस की वर्दी में थे उन्होंने एक शीशे के गोदाम का पता पूछने के बहाने चन्दन की लकड़ी के गोदाम का दरवाजा खुलवाया ओर गोदाम के चौकीदार को धक्का देकर अंदर ले गए और उसकी जमकर पिटाई की बाद में किसी तरह चौकीदार ने भागकर अपनी जान बचाई ओर तुरन्त मालिक को इस बात की सूचना दी जब तक मालिक वहाँ पहुँचता तब तक गोदाम में घुसे पाँच लुटेरों ने अपने ओर चार साथियों को बुलाकर टैम्पू में भरकर गोदाम में पड़ा करोड़ो का माल लेकर फरार हो गए .. पुलिस ने फिलहाल इस मामले में दो पुलिस कर्मीयो को गिरफ्तार किया है जिसमे से एक सब इंस्पेक्टर कश्मीरी गेट थाने में तैनात है और दूसरा हेडकांस्टेबल स्पेशल सेल में तैनात बताया जा रहा है चश्मदीद चौकीदार की माने तो टोटल नो लोगो ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था अब बाकी लोगों को पुलिस कब तक गिरफ्तार कर पाती है ये जांच का विषय है लेकिन लूट की वारदात में पुलिस का शामिल होना पुलिस विभाग पर ही बड़े सवाल खड़े कर रहा है