गणेश पूजन के साथ लव-कुशरामलीला कमेटी की लीला शुरू
वह शुभ मुहूर्त आखिरकार आ ही गया,जिसका इंतजार लोग काफी समय से कर रहे थे, क्योंकिनवरात्र के मौके पर विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक औरसांस्कृतिक कार्यक्रम ‘रामलीला’ की शुरुआत हो चुकीहै। दिल्ली की 40 साल पुरानी एवं राजधानी की प्रमुखलव-कुश रामलीला कमेटी ने भी गुरुवार को गणेश पूजनएवं गणेश वंदना पर आधारित भव्य नृत्य के साथलालकिला मैदान में रामलीला मंचन की आध्यात्मिकशुरुआत कर दी। इस मौके पर हरियाणा से भाजपासांसद एवं केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह मुख्य अतिथि थे।सतपाल सिंह ने इस मौके पर अपने संक्षिप्त भाषण मेंकार्यक्रम में शिरकत कर रहे युवाओं की न केवल प्रशंसाकी, बल्कि उनका उत्सावर्धन भी किया। कार्यक्रम मेंलव-कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अशोक अग्रवालभी मौजूद थे। इस मौके पर अशोक अग्रवाल ने बताया कि इस बारकी रामलीला कहीं अधिक भव्य और बेहतरीन होगी,क्योंकि इस बार के लीला मंचन में बॉलीवुड के कईकलाकार अलग-अलग और महत्वपूर्ण भूमिकाओं मेंनजर आएंगे। अशोक अग्रवाल ने कहा कि लव-कुशरामलीला कमेटी काफी पहले से लीला मंचन की तैयारीमें जुट गई थी, इसलिए हमें पूरा यकीन है कि इस बारकी लीला राजधानीवासियों को मन मोह लेंगी। हमअपनी तैयारियों का विस्तृत और अद्यतन जानकारीकमेटी की वेबसाइट पर भी साझा कर रहे हैं, जबकि पूरेदस दिन की रामलीला की वीडियोग्राफी भी कराईजाएगी, जो यू-ट्यूब पर उपलब्ध होगी। वह यह याददिलाने से नहीं चूके कि इस बार की रामलीला में केवलफिल्म-टीवी के चेहरे ही नहीं, बल्कि राजनीति की दुनियाकी कई हस्तियां भी नजर आएंगी। तभी तो राजनीतिमें अपनी अलग पहचान बना चुके भाजपा नेता एवंकेंद्रीय मंत्री विजय सांपला निशाद राज का किरदारनिभाते नजर आएंगे, जबकि दिल्ली भाजपा के अध्यक्षमनोज तिवारी भी अहम किरदार में नजर आएंगे। इस बार मंचित होनेवाली रामलीला में कौन कलाकारकौन सा किरदार निभा रहा है, इस राज से पर्दा उठातेहुए अशोक अग्रवाल ने कहा कि लव-कुश रामलीलाकमेटी की इस साल की लीला में बॉलीवुड एवं टीवीइंडस्ट्री के कई नामचीन कलाकार विभिन्न पात्रों कोजीवंत करते नजर आएंगे, मसलन- बॉलीवुड अभिनेतारजा मुराद कुंभकर्ण की भूमिका निभा रहे हैं, जबकिसुरेंद्र पाल राजा जनक के किरदार में नजर आएंगे।फिल्म ‘सुल्तान’ में सलमान खान के कोच की भूमिकानिभा चुके जगदीश कालीरमन को लोग हनुमान के रूपमें देखेंगे, तो रामायण के अहम पात्र रावण के रोल मेंमुकेश ऋषि नजर आएंगे, वहीं ‘भजन सम्राट’ अनूपजलोटा केवट के रोल में और अरुण मेंडोला लक्ष्मण काकिरदार निभाते नजर आएंगे, तो पॉप सिंगर शंकरसाहनी राजा दशरथ के किरदार को जीवंत करते नजरआएंगे। बॉलीवुड कलाकार अवतार गिल ‘खार’ कीभूमिका निभाएंगे, जबकि शाहबाज खान ‘मेघनाद’ केरोल में नजर आएंगे। बिंदु दारा सिंह ‘हनुमान’ के किरदारको जीवंत करेंगे, तो रविकिशन ‘नारद’ का रोल करेंगे।वहीं अमिता नांगिया ‘सुमित्रा’, शीबा ‘कौशल्या’ एवंमानिनी मिश्रा ‘कैकेयी’ के किरदार को जीवंत करतीनजर आएंगी। इस बार ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ फेमजादूगर हसन कमाल रिजवी का जादू-कला का प्रदर्शनभी रामलीला का एक अलग आकर्षण होगा। Luv Kush Ram Leela Luv Kush Ram Leela Finally “LuvKush Ramleela” begins with purity of Ganesh Poojan ...