https://www.youtube.com/watch?v=Px8ZnfGvCEY
उपर इस विडियो में सुनिए पीडिता की व्यथा
Court k Nirny k bad kya boli teen talaq pidita
फोन पर दिया तलाक दो बच्चियों के साथ महिला परेशान
AA News
नई दिल्ली
दिल्ली में शाहिदा को दो बच्ची पैदा होने के बाद पति ने दिया फोन पर दो बार तलाक और दूसरी लडकी से शादी का आरोप .. 28 साल की तलाक पीडिता अपनी और अब दूसरी शादी का निकाहनामा लेकर घूम रही है इन्साफ के लिए …. पीडिता का आरोप पुलिस ने कहा आपके धर्म में चार शादी हो सकती है इसमें पुलिस कुछ नही करेगी . आज के कोर्ट के फैसले के बाद शाहिदा ने कहां मुझे मेरा पति चाहिए …. ये है दिल्ली के अलीपुर इलाके में रहने वाली शाहिदा ( बदला हुआ नाम ) की शादी धूम धाम से 02 नवम्बर 2008 को दिल्ली के अलीपुर गाँव के एक गाँव से उसी इलाके में करीब पांच किलोमीटर दूर दुसरे गाँव में हुई .. शाहिदा ( बदला हुआ नाम ) ने ओपरेशन के जरिए दो लडकियों को भी जन्म दिया …. दोनों लडकिया पांच और छे साल की उम्र की हो गई अब शाहिदा ( बदला हुआ नाम ) माँ नही बन पा रही थी .. शाहिदा ने आरोप है पति ने कहा वो लड़का पैदा करें वरना उसे तलाक दे देगा .. अब 2017 में पति ने फोन पर दो बार बोलकर तलाक दे दिया और अब शाहिदा का आरोप है इसके बाद पति घर से गायब है और दूसरी जगह एक दूसरी लडकी से शादी कर ली उसका निकाहनामा भी दिल्ली की एक मस्जिद में कराया गया वहां से दूसरी शादी का निकाहनामा भी शहीदा ले आई .. शाहिदा के पास अपना 2008 में हुई शादी का निकाहनामा है शादी की सब फोटोग्राफ्स और तमाम सबूत है अब शाहिदा पति की 2017 में चोरी से झूठ बोलकर खुद को बिना शादी का बताकर शादी पति ने की अब ये दूसरी लडकी से शादी का निकाहनाम भी शाहिदा ले आई ताकि उसको कानून से इन्साफ मिले … शाहिदा ने aa न्यूज़ को बताया कि इन्साफ के लिए वह पुलिस के पास गई तो शाहिदा का आरोप है की पुलिस ने कहा की तुम्हारे धर्म में चार शादी हो सकती है इसमें पुलिस कुछ नही कर सकती पर मारपीट और प्रताड़ना की भी शिकायत थी जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज जरुर किया है … फिलहाल अब कोर्ट के फैसले की ज्यादा जानकारी शाहिदा को नही इनका कहना है इनको सिर्फ अपना पति चाहिए … शाहिदा ने भले गले से डबल न्यूज़ को बताया कि दोनों बच्चियों को पिता चाहिए जो अभी घर से फरार है .. शाहिदा ने फिलहाल पति का घर छोड़ने से मना कर दिया है और सास ससुर के मकान में रुकी है और आरोप है की सब खाने पीने का खर्च शाहिदा के मम्मी पापा पहुंचाते है …
अब पता नही देश में कितनी शाहिदा है जिन्हें इस एकतरफा तलाक से स्थाई समाधान चाहिए फिलहाल छे महीने के लिए जरुर कोर्ट ने इन महिलाओ को राहत दी है …