आर डब्लू ए बुनकर कॉलोनी ने SHO का स्वागत किया
वीडियो ..
ऊपर वीडियो में देखे कार्यक्रम
दिल्ली के अशोक विहार फेज फोर की बुनकर कॉलोनी के निवासियों ने भारत नगर थाने के नए SHO का स्वागत किया। स्वागत के इस कार्यक्रम का आयोजन बुनकर कॉलोनी की आरडब्ल्यूए की तरफ से किया गया था। लोगों के बीच में पहुंचकर थाना अध्यक्ष शरत चन्द्र निर्मल ने बहुत आभार जताया। और कहा कि एरिया की कानून व्यवस्था को वह पूरी तरह से प्राथमिकता देंगे ।
आरडब्ल्यूए का यही मकसद था कि कॉलोनी के लोगों से एक मुलाकात हो आपस में जान पहचान बने । किसी भी सहायता की जरूरत पड़े तो तुरंत एक दूसरे की सहायता की जा सके। आरडब्ल्यूए पुलिस के कार्य में काफी सहयोग कर सकती है और पुलिस के सहयोग की तो RWA को लगातार जरूरत रहती ही है।
कॉलोनी में कहां-कहां से एंट्री है और असामाजिक लोग कॉलोनी में किस इंट्री से आ सकते हैं और कैसे सुरक्षित रखें ? कैसे कॉलोनी की सुरक्षा को पुख्ता रखा जा सकता है । इन सभी विषयों पर बुनकर कॉलोनी की आरडब्ल्यूए और पुलिस ने मिलकर विचार किया । इस कार्यक्रम में थानाध्यक्ष सुशील चंद्र को सम्मानित किया गया साथ ही रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सीनियर्स को भी सम्मानित किया गया। इसका आयोजन छतरी वाला पार्क ए ब्लॉक में किया गया। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से किया गया था ।
बुनकर कॉलोनी अशोक विहार फेज 4 की एसोसिएशन में सलाहकार सदस्य मौजूद थे उनमें आनंद मोहन खंडूरी , अशोक सागर , धर्मवीर यादव , प्रवीण कपिला, ओमप्रकाश कन्हैया पांडे , त्रिलोक चंद रावत , नीरज गुप्ता और अमित पारचा थे ।रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अशोक टाक , राजू त्रिपाठी , महामंत्री सुखबीर सिंह देशवाल , संयुक्त सचिव भगवान दास , सचिव अमित अग्रवाल संतोष सिंह , लक्ष्मी नारायण प्रसाद , सचिव अनिल खंडूरी , वीरेंद्र माहोर , विक्रांत गॉड , कोषाध्यक्ष डालचंद भगत , कानूनी सलाहकार अधिवक्ता रोशनलाल , मीडिया प्रभारी आनंद कुमार और राजेंद्र स्वामी महिला मोर्चा विमला , राजवंती , चंद्रकला , पार्वती साथ इसमें रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के काफी मेंबर्स और दूसरे पदाधिकारी भी मौजूद थे जिनमें विश्वनाथ प्रकाश चौधरी , प्रेम कत्याल , महावीर प्रसाद वत्स , हरिभाई , जोगी , रूप बसंत , केशव , दिनेश निर्वाण, बनवारीलाल , केदारनाथ , सीताराम , हरकेश ठाकुर , सचिन , नाथूराम , यादराम , पप्पू जितेंद्र कुमार , कोली ( जीतू ) , मदनलाल केबल वाले , तरुण दुआ , हीरालाल रैकवार , कुंवर पाल सिंह , विजय सिंह , मुकेश कुमार कोली , राजीव अरोड़ा , धर्मपाल , यामीन खान , राजेश अग्रवाल , दिगंबर सिंह , शिव चरण सिंह , बंसी लाल , जयपाल सिंह , शिव कुमार , विवेक सिंघल , टीकम सिंह , कंचन लाल , कौशल कुमार , लख्मीचंद सत प्रकाश गौड़ , युद्धवीर सिंह , डॉक्टर वेद प्रकाश कनौजिया, गया प्रसाद , मदनलाल , सौदान सिंह , जय , परमानंद , सौदान सिंह , पप्पू , राज कुमार , राजेंद्र कुमार , अधिवक्ता मोती प्रसाद , चिरंजीलाल , मेघराज , बालम सिंह , अभिनव , रामनिवास पहलवान , प्रदीप कोली , जसवंत सिंह व समस्त बुनकर कॉलोनी के निवासी मौके पर मौजूद रहे जिन्होंने एक दूसरे के सहयोग की बात कही।