AA News Delhi
Rohini
नसीम अहमद व अनिल अत्री की रिपोर्ट
दिल्ली के रोहिणी में एक नन्ही बच्ची ने हरे-भरे पार्क को बचा लिया दरअसल इस पार्क में DDA बड़ा कम्युनिटी सेंटर बनाने जा रही थी पार्क वैसे ही दिल्ली में कम है यदि इस पार्क को भी ध्वस्त किया जाता तो आसपास के बच्चों को खुले में खेलने के लिए जगह ही नहीं बचती. इस पार्क में ओपन जिम भी है और बच्चे खेलते कूदते थे लेकिन अचानक इस पार्क में भवन निर्माण का समाना उतरने लगा था . और पता चला कि यहां पर एक कम्युनिटी सेंटर का निर्माण होगा इस बात का विरोध स्थानीय आरडब्ल्यूए ने किया और 7 साल की नन्हीं नव्या बच्ची ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. बच्ची नव्या के पिता धीरज खुद एक एडवोकेट है . बच्ची कोर्ट से यह गुहार लगाई कि पार्क को बचाया जाए काफी जद्दोजहद के बाद कोर्ट ने आखिरकार साफ कह दिया कि पार्क को तोड़कर बिल्डिंग नहीं बनाई जा सकती किसी दूसरी जगह में बनाई जाए. नन्हें बच्चों ने जज अंकल का धन्यवाद किया.
आखिरकार डीडीए को इस बच्ची के सामने हार माननी पड़ी और अब आखिरकार DDA ने दूसरी खाली जगह को चुनकर वहां पर कम्युनिटी सेंटर बनाने का निर्णय लिया इस बात के लिए नेताओं के भी बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए जय कारे लगाए गए दूसरी जगह कम्युनिटी सेंटर बनवाने के लिए. लेकिन सच्चाई यह थी कि न्यायालय से ऊपर कोई नहीं है जब न्यायलय का आदेश आया तो मजबूरन सभी को दूसरी जगह तलाशनी पड़ी.
इसी बात को लेकर स्थानीय आरडब्ल्यूए ने रोहिणी सेक्टर 8 के इस पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया और नन्ही नव्या को सम्मानित किया और इसका श्रेय नन्ही नव्या को ही दिया. साथ ही खास बात यह रही कि इस कार्यक्रम में किसी भी पार्टी के नेताओं को नहीं बुलाया गया कुल मिलाकर राजनीति से दूर रखा गया . स्थानीय निवासी इसका पूरा श्रेय बच्ची नव्या को ही देना चाहते थे . सैकड़ों सैकड़ों की संख्या में महिलाएं बच्चे बुजुर्गों सभी इस कार्यक्रम में पहुंचे तालियां बजाई इंजॉय किया बच्ची नव्या का स्वागत किया. सभी ने एक दूसरे को बधाइयां दी बुजुर्गों ने बच्चों युवाओं को आशीर्वाद दिया साथ में यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम इस मंच पर आयोजित किए गए .
इस मुहिम में डबल ए न्यूज़ ने भी काफी सहयोग किया था शुरू से ही पार्क का मुद्दा उठाया था . इस कारण डबल ए न्यूज़ का भी इस मौके पर विशेष शुक्रिया किया गया . स्थानीय लोगो का मानना था कि इस पार्क को बचाने में नव्या और मीडिया का योगदान है . इस मौके पर मिडिया का भी सम्मान किया गया . इस नन्ही नव्या का स्वागत किया जिसने रोहिणी के लोगों को संघर्ष की नई राह दिखाई है यह साबित किया है यदि सब मिलकर संघर्ष करें तो नेताओं की मंशा को भी मात दी जा सकती है .
दिल्ली के रोहिणी इलाके में डीडीए पार्क को बचाने वाली नन्ही बच्ची नव्या का स्थानीय लोगों में आज भव्य अभिवादन किया — रोहिणी सेक्टर -8 के आस पास की सभी पॉकेट की RWA ने ढोल और भंगड़ा के साथ जमकर अपनी जीत को सेलिब्रेशन किया –इस समारोह में बड़ी संख्या में लोग तो पहुंचे लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नेताओं को दूर ही रखा गया —-स्थानीय लोगों का कहना है की यह नव्या की जीत है जिसमें सिर्फ मीडिया ने सहयोग किया –इस जीत और सेलिब्रेशन ने लोगों को संघर्ष की नयी रहा दिखाई है —
इस जीत से इलाके के लोगों का उत्साह इतना बढ़ गया की वे और भी कई समस्याओं को ऐसे ही दूर करने के लिए आगे आने की बात कह रहे है –स्थानीय लोगों को मलाल है की किसी भी नेता ने उनका साथ नहीं दिया
कुल मिलाकर इस हरे भरे पार्क के बचने से सभी लोग बेहद खुश है.