नरेला नई दिल्ली ।
रिपोर्ट : अनिल अत्री व नसीम अहमद ।
दिल्ली के नरेला में जाम से मुक्ति दिलाने के लिए आज एक बड़ी परियोजना का शिलान्यास किया गया । इस परियोजना में 437 करोड रुपए की लागत से रेलवे ट्रैक के ऊपर फ्लाई ओवर बनाया जाएगा । साथ में साढे 55 करोड रुपए की लागत से R.O.B. बनाया जाएगा। इस शिलान्यास में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी , बीजेपी सांसद उदित राज और दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल पहुंचे कार्यक्रम में बीजेपी के जिला अध्यक्ष नील दमन खत्री और दूसरे निगम पार्षद एवं पदाधिकारी मौजूद रहे । इसका आयोजन DDA की तरफ से किया गया था और डीडीए इस परियोजना का निर्माण करने जा रही है
दिल्ली के नरेला में अक्सर अंदर की सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है क्योंकि यहां एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी है और इस अनाज मंडी में हरियाणा , राजस्थान , पंजाब उत्तर प्रदेश और दिल्ली के किसान अपनी फसल लेकर आते हैं । साथ में नई मंडी और पुरानी मंडी 2 मंडियों के होने के कारण सड़को पर अक्सर जाम लगा रहता है । लोग भारी जाम में फस जाते हैं इससे निजाकत दिलाने के लिए नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र रोड के पास से नरेला इंडस्ट्रियल एरिया का कॉरिडोर गुजर रहा है उसको सीधा बवाना इंडस्ट्रियल एरिया के कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा । ये बवाना की तरफ से सीधे हाईवे से जुड़ जाएगा । बीच में रेलवे ट्रैक के ऊपर फ्लाईओवर बनाया जाएगा मुनीम जी के बाग के पास ये फ्लाई ओवर बनेगा । दरअसल रेलवे फाटक बंद होने से सड़क पर काफी जाम लगता है पहले तो यह उस से 1 किलोमीटर पहले बाहर की तरफ होगा दूसरे ऊपर से फ्लाईओवर बन जाएगा जिससे नरेला में जाम की स्थिति से काफी निजाकत मिलेगी। बवाना जाने वाली गाड़ियां या बवाना की तरफ से नरेला आने वाली गाड़ी अंदर से न गुजर कर सीधे इस कॉरिडोर से गुजरेगी तो काफी बड़ी राहत मिलेगी। यहां पर आज केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी , BJP सांसद उदित राज दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल योजना का शिलान्यास करने पहुंचे कार्यक्रम का आयोजन डीडीए की तरफ से DDA ऑफिस मुनीम जी का बाग में किया गया था । फ्लाईओवर के निर्माण में 437 करोड रुपए की लागत आएगी तो साथ में एक ROB बनाया जाएगा आरोपी में साढे 55 करोड रुपए की लागत आएगी । मंत्री साहब का दावा है कि इस परियोजना को एक साल में तैयार कर दिया जाएगा जो नए साल पर नरेला वासियों को एक बड़ा तोहफा है ।
यहां इस शिलान्यास के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी पहुंचे एरिया के सांसद डॉ उदित राज पहुंचे साथ में दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर भी पहुंचे आम आदमी पार्टी चाहती थी कि प्रोटोकॉल के लिहाज से नरेला के स्थानीय विधायक को भी बुलाया जाता लेकिन इसमें आम आदमी पार्टी के विधायक को निमंत्रण नहीं दिया गया इस बात से आम आदमी पार्टी जरुर नाराज है इस बारे में जब सांसद उदित राज से पूछा गया तो उनका कहना था कि कार्यक्रम DDA का है उन्हें भी कल ही निमंत्रण मिला है किस किस को बुलाया है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।
इस कार्यक्रम में दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने दिल्ली की समस्याओं की तरफ ध्यान दिलाया और उन समस्याओं से निजाकत पाने की बात कही साथ ही केंद्रीय मंत्री ने इस परियोजना के एक साल में पूरा होने की बात कही । कुल मिलाकर नए साल पर दिल्ली में नरेला की जनता को यह एक बड़ा तोहफा मिला है जो उन्हें जाम से छुटकारा देगा । अब देखने वाली बात होगी कि कई बड़ी परियोजनाओं की तरह यह परियोजना भी कहीं 1 साल से चलकर लंबी चलती रहे क्योंकि नरेला की जनता हर रोज जाम से जूझती है और इस इंतजार में हैं कि कब उन्हें जाम से छुटकारा मिलेगा