AA News
#Wajirabad_North_Delhi
Report : Anil Kumar Attri
वजीराबाद के नगर निगम स्कूल में छोटे छोटे बच्चे जो स्कूल में जाते हैं उन्हें अभी मजहब का पता ही नहीं लेकिन कुछ लेकिन खुद स्कूल के प्रिंसिपल नहीं ने मजहब के आधार पर अलग-अलग सेक्शन बनाकर वह जानकारी भी इन्हें दे दी लेकिन इन बच्चों को अपने दोस्तों के बिछड़ने का गम भी है इनका कहना है कि यह सभी दोस्त इकट्ठे बैठते थे और प्रिंसिपल ने अलग अलग कर दिए ।
यह छोटा सा बच्चा इसी स्कूल का नसीम नाम के इस बच्चे से सुनिए इस बच्चे का कहना है कि वह अपने दोस्त संजय सुनील आयुष सभी के साथ बैठता था लेकिन सभी दोस्तों को अलग सेक्शन में कर दिया गया और उनके दोस्त बिछड़ गए हैं यह बच्चा क्योंकि धर्म जैसी बात के बंटवारे को नहीं जानता क्योंकि बच्चे का दिल साफ है क्या है इसे तो अपने दोस्तों की याद आती है लेकिन देखिए जिस पर इन बच्चों में देश प्रेम की और आपसी भाईचारे की भावना के बीज बोने की जिम्मेदारी थी उसी ने कैसे गिरना के बीच इन बच्चों में दिए ।
छोटा बच्चा यह सब बोलते हुए नसीम वो फिलहाल यह घटना कहीं ना कहीं बड़े सवाल खड़े करती है और जरूरत है कि इसी स्कूल में नई दिल्ली के दूसरे स्कूलों में भी इस बात की जांच की जाए कहीं दूसरे स्कूलों में भी धर्म के आधार पर इस तरह से बच्चों को अलग ने किया गया है फिलहाल इस स्कूल में प्रिंसिपल बार प्रशासनिक कार्रवाई कर दी गई है जरूरत है बच्चा मैं फिर से भाईचारा कायम किया जाए ।
https://youtu.be/2qp_Yi634Zk
Video
इसके अलावा भी इस खबर से जुड़े कई वीडियो , सभी पक्ष youtube में AA News पर अपलोड है वो वीडियो भी देखें धन्यवाद ।