AA News
Location – #Bakhtawarpur
Report : Anil Attri & Naseem Ahmad
दिल्ली के अलीपुर एरिया में बख्तावरपुर के पास स्विफ्ट कार में लगी आग । कुछ ही मिनटों में पूरी कार धू-धू कर जलने लगी।
कार सवार मोहित नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करते हैं और हर रोज की तरह नोएडा से पानीपत जा रहे थे। कार के पीछे चल रही दूसरी कार के चालक ने गाड़ी रुकवा कर बताया कि उसकी कार में पीछे के हिस्से से धुआं आ रहा है तुंरन्त ही कार मोहित ने रोकी और वह नीचे उतर गए।
लेकिन कुछ ही मिनट में पूरी कार धू-धू कर जल गई। स्विफ्ट कार है जो करीब डेढ़ साल की पुरानी थी कार में सीएनजी भी लगी थी। कार में आग क्यों लगी यह जांच का विषय है ।
कार के में कोई तकनीकी खराबी थी या कोई दूसरी वजह वह जांच के बाद साफ हो पाएगा लेकिन सबसे बड़ी गनीमत यह रही कि दूसरे कार चालक द्वारा बताने पर तुरंत मोहित कार से नीचे उतर गए और इनकी जान बच गई। यदि कुछ सेकेंड और वह लेट हो जाते तो मोहित की जान भी कार ले सकती थी ।
घटना अलीपुर के पास त्रिवेणी कॉलोनी पर हुई। इस सड़क पर आप देख सकते हैं कैसी यह कार धू-धू कर जल रही है।
वीडियो
वीडियो
यहां एक तरफ अलीपुर तो दूसरी तरफ बुराड़ी है। बुराड़ी विधानसभा में कोई फायर स्टेशन इस तरफ नहीं है इसलिए दमकल की गाड़ी को भी दूर से आना पड़ा लेकिन तब तक पूरी कार जलकर राख हो चुकी थी।
फिलहाल जरूरत है कार चलाते हुए सावधानी बरतें। थोड़ी सी भी धुँए जैसी आशंका दिखाई देने पर सबसे पहले कार से नीचे उतर जाएं साथ एक कार में कूलेंट और पानी पर ध्यान रखते हुए कार चलाते वक्त यह भी ध्यान रखें कि कार में हिट बताने वाला मीटर लाल निशान तक न जाए अपने निर्धारित स्थान पर ही वह मीटर रहे। जरूरत है कार में सवारी करते हुए सावधानी भी जरूर बरतें।
नॉर्थवेस्ट दिल्ली के स्वरूप नगर थाना इलाके में दो दोस्तों के झगड़े में एक कि मौत । मृतक का नाम मानक चंद उर्फ मोहन है और पेशे से सिलाई का काम करता था ।
मृतक की पहचान स्वरूप नगर निवासी उम्र करीब 35 साल के रूप में हुई है । मृतक और उसका दोस्त अमरनाथ दोनों स्वरूप नगर की गड्ढा कलोनी में रहते थे । मृतक का अपने दोस्त अमरनाथ के साथ देर शाम करीब 11 बजे झगड़ा हुआ था। दरअसल अमरनाथ की पत्नी अपने घर से करीब एक सप्ताह पहले मृतक के घर रहने आई थी । उसने मृतक मानक चंद से बताया कि उसका पति अमरनाथ उसे रोज मारता पिटता है और हम दोनों के बीच गलत रिश्तों का हवाला देकर बदनाम करता है। जिसकी वजह से परेशान होकर वो अपना घर छोड़कर यहां पर रहने आयी है । इसका बात का पता कल देर शाम अमरनाथ को चला कि उसकी पत्नी उसके दोस्त मानक चंद के साथ पिछले कई दिनों से रह रही है । इसी बात से अमरनाथ का शक ओर गहरा गया । गुस्से में आग बबूला होकर मानक चंद के घर अपनी पत्नी को लेने पहुंचा तो उसने आने से मना कर दिया । इसी बीच दोनों दोस्तों में झगड़ा होने लगा पास ही पड़ा पत्थर ( सिल्ली ) का टुकड़ा उठाकर अमरनाथ ने मानक चंद के सिर में जोर से दे मारा । जिससे उसके सिर से खून बहने लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी । अमरनाथ मौके से फरार हो गया । पत्नी का कहना है उसका पति शराब पीकर उसे पीटता था।
घटना की सूचना मिलते ही स्वरूपनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची । घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस ने इलाके से हत्यारोपी अमरनाथ को गिरफ्तार कर लिया । हत्यारोपी पेशे से पेंटर का काम करता है । पुलिस में मृतक की डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल भिजवा दिया है मामले की जांच कर रही है ।