रिपोर्ट :- प्रभाकर राणा
लोकेशन :- रोहिणी, दिल्ली
रोहिणी जिले के साउथ रोहिणी डिवीजन में पुलिस के लिए सिर दर्द बन चुके एक भगोड़े अपराधी को पुलिस ने करीब 2 हफ्ते बाद एक बार फिर से गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी महीने की बीती 6 तारीक को थाना विजय विहार से हवालात का ताला तोड़कर और पुलिस को चकमा देकर एक कुख्यात पेशेवर बदमाश सतीश गुप्ता उर्फ विक्की बनिया फरार हो गया था। जिसपर लूट, सेंधमारी, चोरी, झपटमारी आदि के करीब 3 दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। और इसी वजह से पुलिस को इसकी तलाश थी।
जिसके बाद पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर इसे बुद्ध विहार इलाके से गिरफ्तार किया था। और अगले दिन इसे कोर्ट में पेश करने के चलते विजय विहार थाना पुलिस ने मेडिकल के बाद सतीश को लॉकअप में बंद कर दिया था। लेकिन ये शातिर बदमाश बड़ी ही चालाकी से लॉकअप का ताला तोड़कर थाने की पहली मंजिल से थाने की पीछे की तरफ से कूदकर फ़रार हो गया। था। जिसके बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने इस मामले में विजय विहार थाने में तैनात एक हेडकांस्टेबल पर मुकदमा दर्जकर उसे सस्पेंड कर दिया था। तब से ही पुलिस को बड़ी ही सरगर्मी से इसकी तलाश थी और इसे पकड़ने के लिए ACP साउथ रोहिणी तनु शर्मा के सुपरविजिन में इंस्पेक्टर बलबीर, SI अवधेश, PSI विशाल, हेडकांस्टेबल प्रदीप बडेसरा, सत्यवान डबास, कांस्टेबल बलजीत, पवन व मनोज आदि की टीम गठित की गई। जिसके बाद टेक्निकल सर्विलांस और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कई जगहों पर लगातार छापेमारी की और इस शातिर भगोड़े बदमाश को आखिरकार बिहार के बेगुसराय जिले के बलोनी से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इसे लेकर पुलिस टीम दिल्ली पहुँची । इस शातिर बदमाश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने करीब 24 आपराधिक मामले सुलझाने का दावा किया है। और इसे एक बड़ी कामयाबी मान रही है। साथ ही पुलिस ने इसे पकड़ने के बाद चेन की सांस ली है और अब उम्मीद की जा रही है कि इसकी गिरफ्तारी के बाद इलाके में आपराधिक वारदातो में जरूर कमी आएगी।
आज की एक और खबर क्या गोगी ने सरेंडर किया
https://youtu.be/0D5bkIWzivo
आज की दूसरी खबर। निरंकारी बाबा से जुड़ी
https://youtu.be/bfv_osxI-MA