रोहिणी कोर्ट के आगे गाड़ी पार्क करके कोर्ट गेट की तरफ जाते हुए एक शख्स की संदिग्ध मौत . परिजनों का आरोप पत्नी के परिजनों ने किया हमला पर खुद परिजन उस वक्त नही थे साथ . शव का बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में पोस्ट मार्टम जारी. पुलिस का कहना हत्या है या कोई हार्ट अटैक ये पोस्ट मार्टम के बाद ही पता चल पाएगा क्योकि मौके से पुलिस के सामने नही आया कोई चश्मदीद । प्रशांत विहार थाना पुलिस जांच में जुटी है. मृतक का परिवार हरियाणा के गोहाना का रहने वाला है.
Video
Video
मृतक के पिता वेद जैन ने डबल ए न्यूज़ को बताया कि हरियाणा के गोहना के रहने वाले 37 साल के नितिन जैन की शादी चार साल पहले दिल्ली की रहने वाली लडकी से हुई थी शुरुआत से ही दोनों में अनबन थी और केस चल रहा था और मेंटिनेंस के लिए आज तारीख थी और नितिन जैन बड़े भाई मनीष जैन के साथ आज रोहिणी कोर्ट आया था. पत्नी पति नितिन जैन के साथ न रहकर दिल्ली मायके रह रही है और नितिन जैन के बड़े भाई मनीष जैन गाडी से उतरकर कोर्ट में चले गये और नितिन जैन गाडी पार्क करने गये थे. मनीष जैन ने डबल ए न्यूज़ को बताया की जब थोड़ी देर में नितिन अंदर नही आया तो वे उसे देखने बाहर आये तो पता चला किसी ने एक शख्स पर हमला हुआ जिसे पुलिस की वैन तुरंत अस्पताल के लिए ले गई. अब मनीष जैन का आरोप है कि लोगो ने उसको बताया की तीन चार पुरुष और एक महिला ने उस शख्स के उपर हमला किया था पर पुलिस को हमला बताने वाला कोई गवाह नही मिला और नितिन जैन की कमर पर एक चोट का निशान जरुर परिजनों ने देखा है. पुलिस अब कई एंगल से जांच कर रही है. प्रशांत विहार थाना पुलिस को अब पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इन्तजार है