देश में EVM के विरुद्ध आंदोलन शुरू
राष्ट्रीय जनहित सँघर्ष पार्टी ने की शुरुआत
देश के पूर्व अधिकारी व बुद्धिजीवी हो रहे है एकजुट
AA News
Delhi
देश की राजधानी दिल्ली में जंतर मंतर पर आज ईवीएम के विरुद्ध जनआक्रोष आंदोलन हुआ। सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक यह जन आक्रोश आंदोलन जारी है। इनकी मांग है कि ईवीएम में काफी बड़ी गड़बड़ की जा रही है इसलिए ईवीएम हटाकर बैलेट पेपर पर चुनाव करवाए जाए और 2019 लोकसभा चुनाव जो संपन्न हुए है उनको भी रद करवाने के लिए राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी के तहत देश के ईमानदार लोगों ने इकट्ठे होकर मांग की है। राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने ईवीएम को पूरी तरह से बैन करने के लिए जंग का ऐलान कर दिया है ।
इनका कहना है कि यदि सभी विपक्षी पार्टियां समय रहते ईवीएम के खिलाफ खुलकर सड़क पर आंदोलन करती तो लोकसभा 2019 का चुनाव पूरी तरह से ईवीएम मुक्त होता और बैलेट पेपर पर होता।
राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने वोटों का काफी बड़ा फर्जीवाड़ा ईवीएम के माध्यम से किया है साथ ही इस पार्टी का दावा है कि यदि किसी भी ईमानदार जज को जांच दी जाए तो देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री भी जेल जा सकते हैं, यह दावा है इस पार्टी का।
Video
अब देखने वाली बात होगी कि यहां इकट्ठे हुए पूर्व अधिकारियों देश के बुद्धिजीवियों को कितना समर्थन मिल पाता है