Feed FTP . 11 Sep Kirari AA News Kirari Prem Nagar रोहिणी जिले के किराड़ी इलाके के प्रेमनगर में ड्यूटी के दौरान कॉन्स्टेबल अमित के साथ शराब माफियाओं ने मारपीट कर वर्दी फाड़ी और सरकारी पिस्टल भी छीन ली । जिसकी शिकायत अमित ने प्रेम नगर थाने में दर्ज कराई और पुलिस ने मामले में तुरंत गंभीरता दिखाते हुए विभिन्न धाराओ के तहत 186 353 332 392 393 और आईपीसी 34 के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया । साथ ही पुलिस ने सभी आरोपियों की तलाश करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । [caption id="attachment_6955" align="aligncenter" width="300"]<img class="size-medium wp-image-6955" src="http://aanews.in/wp-content/uploads/2019/09/Thumbnail_1568184223513-300x169.jpg" alt="" width="300" height="169" /> P[/caption] किराड़ी के प्रेम नगर से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सुमित उसकी पत्नी पिंकी और मां शांति देवी है । जो इलाके में शराब का अवैध कारोबार करते हैं । https://youtu.be/eJ7GPkcnVNM कल मंगलवार दोपहर 1:00 बजे करीब कॉन्स्टेबल अमित इलाके में गश्त कर रहा था उसी दौरान उसकी सुमित उर्फ सुम्मी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई । जिसमें सुमित और उसके परिवार वालों ने मिलकर कांस्टेबल अमित की बुरी तरह पिटाई कर दी, वर्दी फाड़ी और पिस्टल भी छीन ली फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है । [contact-form][contact-field label="Name" type="name" required="true" /][contact-field label="Email" type="email" required="true" /][contact-field label="Website" type="url" /][contact-field label="Message" type="textarea" /][/contact-form] <!--nextpage--> <!--more--><!--more--><!--more-->