AA NEWS
DELHI
REPORT – KULDEEP KUMAR
रोहिणी में बीजेपी ने महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया
उत्तरी दिल्ली नगर निगम की पूर्व महापौर प्रीति अग्रवाल ने रोहिणी सेक्टर 15 के रॉयल भवन में महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए । प्रीति अग्रवाल द्वारा महिलाओं को सेनेटरी पैड के डिब्बे वितरित किए गए । एक डिब्बे में 100 सेनेटरी पैड थे।
दरअसल बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है और एक सप्ताह हर रोज इस तरह की वितरण और सेवा के कार्यक्रम किए जा रहे हैं ।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रीति अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान है और उसी के तहत उन्होंने आज उनके जन्मदिन के अवसर पर महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए हैं।
खास बात यह है कि प्रीति अग्रवाल ने कहा सेनेटरी पैड हर महीने की 17 तारीख को वितरित किए जाएंगे।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने इसकी शुरुआत कर दी है। हर महीने की 17 तारीख को अलग-अलग जगह पर इस तरह के सेनेटरी पैड वितरित किए जाएंगे।
इस मौके पर सुरेश सच्चर वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा मंडल अध्यक्ष वार्ड 57, अतुल सिंघल, दीपक धवन हरिराम गर्ग, रामानंद, रानी, सुनील मूँदढा़, शीला देवी, समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।