AA NEWS
DELHI
REPORT – KULDEEP KUMAR
जहांगीरपुरी में आउटर रिंग रोड पर पैदल गुजरने वालों के लिए रेड लाइट लगाई लेकिन सही प्रयोग की जगह पर नहीं लगने से लोग परेशान है। जहांगीरपुरी में आउटर रिंग रोड पर आप देख सकते हैं लोग हाईवे को गाड़ियों के बीच से पैदल पार करते हैं।
यहां से बीजेपी के पूर्व निगम पार्षद रामकिशन बंसीवाल का आरोप है कि यहां से विधायक संजीव झा और निगम पार्षद अजय शर्मा दोनों आम आदमी पार्टी से हैं । उन्होंने इस रेड लाइट को ठीक सही जगह पर करवाने का प्रयास ही नहीं किया।
जहांगीरपुरी के डी, E और EE ब्लॉक के लोग यहां से सड़क को पार करते हैं फुटओवर ब्रिज भी एक किलोमीटर आगे बना दिए गए हैं लोग अपने गली के सामने व्हीकल से उतरकर एक किलोमीटर आगे या पीछे और प्रयोग करने कैसे जाएंगे।
वे तो जान जोखिम में डालकर यहीं पर सड़क को पार करते हैं। यहां पर एक्सीडेंट्स की वजह से कई मौतें हो चुकी है। यहां के मौजूदा जनप्रतिनिधि संभाल नहीं कर रहे हैं ये आरोप लगाए हैं पूर्व निगम पार्षद व सिविल लाइन जोन के पूर्व चेयरमैन रामकिशन बंसीवाल ने।
इस समस्या को लेकर स्थानीय लोग भी काफी वक्त से परेशान है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है।