AA News
नई दिल्ली।
वीडियो
वीडियो देखें
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद नीरज बवानिया और उसके कुछ साथी कैदी भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। नीरज के परिजनों का कहना है कि जब उनसे मिलने गए थे तो उन्होंने पहले ही बता दिया था साथ में जेल प्रशासन को लिखित में भी एप्लीकेशन दी थी कि छोटा राजन उसी हाई रिस्क की जेल में बंद है जिसमें नीरज बवानिया है। छोटा राजन को TV, बुकस आदी सब सुविधाएं दी जा रही है लेकिन नीरज बवानिया को न तो पढ़ने के लिए बुक दी जा रही है और ना ही TV की सुविधा दी जा रही है, साथ में उसे अकेला रखा गया है।
नीरज बवानिया के परिजनों का कहना है कि यह मौलिक अधिकारों का हनन है मौलिक अधिकार सभी के लिए एक समान होते हैं जो सुविधाएं छोटा राजन को मिल रही है वही सुविधाएं नीरज बवानिया को भी मिलनी चाहिए नीरज बवानिया के परिजनों का आरोप है कि यह नीरज बवानिया को मेंटली टॉर्चर करने का तरीका है। साथ ही दूसरी जेलों में भी नीरज बवानिया के समर्थन में कुछ कैदी भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। नीरज बवानिया की माता ने कहा कि जिस जेल नंबर 2 में साबुद्दीन और छोटा राजन है उस जेल से उसके बेटे को निकाल कर दूसरी जेल में शिफ्ट किया जाना चाहिए।