नत्थूपुरा मोड़ से पीली कोठी तक गली में भरा गन्दा पानी
रिपोर्ट : संजय प्रसाद
दिल्ली में सरकारें बदली पर हालात नहीं बदले खासकर कालोनियों में अभी भी पहले जैसे ही हालात बने हुए हैं दिल्ली नगर निगम अधिकतर जगह अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहा है साथ ही दिल्ली सरकार भी नालियों और गलियों के कार्य में पूरी तरह से खरी नहीं उतरी है बुराड़ी विधानसभा की बात की जाए तो यहां कादीपुर वार्ड के नत्थूपुरा में लोग मेन गली में जलभराव से काफी परेशान है यह जलभराव गंदी नालियों के पानी का है । नत्थूपुरा मोड़ से लेकर नत्थूपुरा में अंदर आने वाला यह रास्ता पीलीकोठी और मोहल्ला क्लीनिक की तरफ जाता है बीच रास्ते में नालियां ओवरफ्लो है और उनका गंदा पानी भी सड़क पर फैल गया है यहां लोग शिकायत करते हैं ऐसा नहीं कि नालियों की सफाई नहीं होती नालियों की सफाई तो कई बार होती है लेकिन नालियां पुरानी और खस्ताहाल हो चुकी है टूटी हुई नालियों से पानी ओवरफ्लो होता है यह अंदर से बाहर मोड़ तक करीब आधा किलो मीटर से ज्यादा दूरी तक बच्चे और महिलाएं भी पैदल चलकर तय करते हैं । सुबह-सुबह स्कूलों में जाने वाले बच्चे और बच्चियां जब यहां से गुजरते हैं तो इस गंदे पानी के अंदर से भी गुजरना पड़ता है गंदे पानी में पांव जाने से कई तरह की बीमारियों के शिकार भी लोग होते हैं । अब लोगों को निगम से आस है कि वह इसकी सुध ले और इन नालियों की मरम्मत करवाये । नालियों को जोड़ने वाले छोटे नाले भी गंदे पानी से भरे रहते हैं जो ओवरफ्लो होते हैं । ये ओवरफलो इस गली में प्रेम नगर के पास हुआ है फिलहाल इस वार्ड के लोगों को समाधान का इंतजार है । अकेली यही नहीं कई तरह की समस्याएं इस वार्ड के लोग सहन कर रहे हैं यह कह सकते हैं सहन करने को मजबूर हैं नत्थूपुरा के बाहर मोड पर सड़क पूरी तरह से टूट गई है बड़े-बड़े गड्ढे उसमें बने हुए हैं अक्सर गाड़ियों के सोकर तक टूटने की हालत इन गड्ढों में होते है हर तीसरे दिन इस सड़क पर चलने वाली गाड़ियों की अलाइमेंट आउट हो जाती है क्योंकि नत्थूपुरा के पास से गुजरने वाला मेन रोड जो कि सौ फुटा है इसके बीच में डिवाइडर बनने के कारण संकरा हो गया है किनारों से पेड़ नहीं कटे हैं । सँकरे रोड में भी काफी बड़े बड़े गड्ढे हैं जिनमें अक्सर हादसे होते रहते हैं ।
इसी तरह के हालात इस वार्ड की दूसरी सड़क के हैं जो इब्राहिमपुर मोड से नंगली पूना की तरफ जाती है यह सड़क भी इब्राहिमपुर में जोकी नत्थूपुरा से लगता एरिया है पूरी तरह से टूटी हुई है। यहां की इस सड़क को फौरी तौर पर भी किसी मिट्टी के कच्चे टुककड़ो से भी नहीं भरा गया है कहीं जगह तो इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिनमें छोटी गाड़ियां तक फंस जाती है । पहला तो यह सड़क जो कि सिंगल सड़क है और उसमें भी बड़े-बड़े गड्ढे साइड से चलने का विकल्प भी नहीं मिलता जरूरत है कोई इसकी सुध ले ।