AA News
Burari Delhi
Report : Anil Attri
बुराड़ी के नरेंद्र रावत : भोले बाबा के भक्त है। हर रोज पूजा करना बाबा केदार मंदिर दिल्ली की हर रोज पूजा करते है। हजारों माताओ बहनों का आशीर्वाद भी इनको है। गत विधानसभा चुनाव से पहले बुराड़ी में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके सफलता का कारण नरेंद्र रावत ही थे। आगामी नगर निगम चुनाव में नरेंद्र रावत पहाड़ी प्रत्याशी के लिए सबसे सशक्त है।
नरेंद्र रावत व उनकी पत्नी समाज सेवा में लगे रहते है लेकिन कभी चुनाव लड़ने की नही सोची। पार्टियों को ऐसे इंसानों को मौका देना चाहिए। वह चुनाव लड़ना चाहेंगे या नहीं चाहेंगे वह तो उनकी इच्छा पर निर्भर है लेकिन वह एक मजबूत चेहरा है और विधायक संजीव झा के खास चहेते भी है क्योंकि संजीव झा को भी उनके पीछे हजारों समर्थक दिखाई देते हैं। मौजूदा पहाड़ से जुड़े पार्षद से स्थानीय जनता पूरी तरह नाराज है और सब की इच्छा स्थानीय पार्षद पूरा कर भी नहीं पाएंगे क्योंकि निगम में इतने संसाधन भी नहीं है।

यदि प्रत्याशी बदल जाता है तो उसका फायदा आम आदमी पार्टी को मिलेगा। यदि नरेंद्र रावत का वार्ड भी चेंज करते हैं तो बुराड़ी और संत नगर दोनों वार्ड में वह शख्स मजबूत है साथ ही सुंदर सुमन जैसे मेहनती लोगों को भी जगह दी जा सकती है। मौजूदा पार्षद का फीडबैक कैसा है वह स्थानीय विधायक भी अच्छी तरह जानते होंगे।
साथ ही सुरेंद्र रौतेला जैसे भक्त का भी नरेंद्र रावत को पूरा साथ है।
असित कुमार AAP के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी है यदि उनकी पत्नी खुद एक्टिव वर्कर है यदि वह चुनाव लड़ती है तो वह भी प्रबल दावेदार है।