AA News
Narela, Delhi
दिल्ली के नरेला में तेज हवा और बारिश में मकान की छत गिरने से 3 बच्चे और दो बड़े घायल। सभी का सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में हुआ इलाज। दरअसल आज सुबह करीब 5:00 बजे अचानक से तेज हवा और बारिश जब आई पड़ोस के निर्माणाधीन मकान की दीवार जो भी काफी ऊंची खड़ी की गई थी वह पास के मकान पर जा गिरी।
पास के मकान की छत पत्थर और लोहे की टी आयरन की बनी हुई थी और पूरी छत गिर गई। जिस कमरे की छत गिरी उस कमरे में पति पत्नी और उनके तीन बच्चे सो रहे थे जो मलबे के नीचे दब गए जिन्हें बाहर निकाला गया। जान तो पांचों की बच गई लेकिन किसी का सिर फूटा किसी के कान और मुंह पर चोट आई है तो किसी को शरीर के दूसरे हिस्से में चोट आई। पांचों मेंबर इसमें घायल हो गए। इस परिवार का कहना है कि पड़ोसियों ने जो दीवार खड़ी कर रखी थी वह उनकी छत के ऊपर गिरी उनकी लापरवाही की वजह से उन्हें इतनी चोट आई है। उन्हें डर है बच्चों को जो चोट आई है वह बच्चों को लंबे वक्त तक भी तंग कर सकती है।
फिलहाल पांचों का इलाज नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में हुआ है और फिलहाल छुट्टी दे दी गई है।
घायल पति पत्नी संदीप, कामिनी देवी व इनके 3 बच्चे है।