AA NEWS
DELHI
नरेला के मेट्रो विहार फेज टू में पानी की पाइप लाइन डालने का काम शुरू किया गया है।
इस काम की शुरुआत स्थानीय विधायक शरद चौहान के प्रयासों से की गई है नरेला से विधायक शरद चौहान मेट्रो विहार में पानी की लाइन डलवाने का काम कर रहे हैं।
दरअसल मेट्रो विहार एक सलाम बस्ती है जिसमें कई हजार लोग रहते हैं और यहां सफाई की समस्या के साथ साथ पीने के पानी की कमी भी पुराना मुद्दा रहा है यहां के गरीब लोग हैंडपंप का पानी तक पीने को मजबूर हैं।
इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार की तरफ से यहां अब पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हुआ है यहां के विधायक शरद चौहान का यह लोग अब शुक्रिया कर रहे हैं।
यहां के लोग बड़ी संख्या में अरविंद केजरीवाल सरकार के समर्थक हैं और खुद अरविंद केजरीवाल भी यहां बड़ी सभा कर चुके हैं अब देखने वाली बात होगी कि कितना जल्दी यह लाइन बिछाने का काम पूरा हो पाता है।
और कब तक इस लाइन में पानी आना शुरू होगा और कितना पानी लोगों को मिल पाएगा कुछ घंटे ही पानी मिलेगा या यहां पर इन्हें 24 घंटे दिल्ली जल बोर्ड का पानी मिलेगा