AA News
Narela (Delhi)
Rrport : Mukesh Rana
25 June को दिल्ली के नरेला में मनीराम नाम के युवक को गोली मारकर 18 लाख रुपये की लूट के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया पुलिस ने लूट की रकम ओर हथियार भी बरामद किए है गौरतलब है कि 25 जून को मणी राम नाम के युवक को बाइक सवार बदमाशो ने 18 लाख लूटने के लिए पैर में गोली मार दी थी जिसके बाद घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जिसके आधार बनाकर पुलिस ने लोकल मुखबिर की मदद से मामले को सुलझा कर आरोपियों को दबोच लिया
यहां चिन्तनीय ये है कि अपराधी पकड़े भी भी खूब जाते हैं पर फिर भी बाज नही आते इसपर समाज को भी सोचना होगा।
बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला में बैंक से पैसे लेकर जा रहे व्यापारी को गोली मारकर 18 लाख की लूट को लुटेरों ने अंजाम दिया था। व्यापारी को पांव में गोली लगी थी। मनीराम नाम के ये व्यापारी और एचडीएफसी बैंक से कुछ नगदी निकलवाकर नरेला मंडी में अपनी दुकान के लिए जा रहे थे। व्यापारी मोटरसाइकिल पर सवार थे तभी बदमाश भी एक मोटरसाइकिल पर आए जिन्होंने अपना चेहरा ढक रखा था। इन लूटेरो ने व्यापारी को गोली मारकर बैग छीन लिया था। गोली व्यापारी के पांव में लगी थी जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते हमलावर रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए।