AA News
अनिल अत्री
हरियाणा के जिला चरखी दादरी में छोटे से गांव ढाणी फौगाट में एक किसान परिवार में 1988 में जन्मे और जनवरी 2010 में दिल्ली पुलिस में बतौर सिपाही अपनी सेवा शुरू करने वाले मुकेश शर्मा ने अपने दैनिक कर्तव्यों के निर्वहन के साथ साथ जब साहित्य के क्षेत्र में कदम रखा और *अनमोल* के नाम से कलम उठाई तो देखते ही देखते दिल्ली पुलिस में *वर्दीवाला कलमकार* के रूप में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं।

इस समय हैड कांस्टेबल मुकेश शर्मा अनमोल थाना पश्चिम विहार ईस्ट में बतौर Reader to SHO एक जिम्मेदारी एवं व्यस्तता भरी ड्यूटी निभाते हुए भी निरंतर साहित्य साधना में लगे हुए हैं।
मुकेश शर्मा अनमोल अब तक 700 से अधिक हिंदी व हरियाणवी कविताएं और गाने लिख चुके हैं।
अब तक 19 गाने रिलीज हो चुके हैं जिनमें मुख्यतः खाकीवाले, रक्तदान महादान, पुलिस एंथम, राम ही राम, ओ बहना, मैं हूं एक खाकीवाला आदि शामिल हैं। और तीन गाने पिता, गौमाता की आत्मकथा और खाटू नगरी जल्दी ही रिलीज होने वाले हैं। यूट्यूब पर वर्दीवाला कलमकार चैनल पर सैंकड़ों वीडियो भी उपलब्ध हैं।
हैड कांस्टेबल मुकेश शर्मा अनमोल अब तक दिल्ली उत्तर प्रदेश हरियाणा आदि कई राज्यों में सैकड़ों मंचों के साथ साथ टीवी चैनलों पर काव्यपाठ और शानदार मंच संचालन कर चुके हैं और विभिन्न सम्मानों में अलंकृत हो चुके हैं।







