AA News
Bankner Narela
Video
https://youtu.be/bHuhVzh3Ah4
Video
दिल्ली और हरियाणा का वांटेड गिरफ्तार । लूटपाट और हत्या को देते थे अंजाम । दिल्ली की रोहिणी जिला पुलिस ने हत्या व हत्या के प्रयास समेत कई मामले में शामिल इनामी बदमाश सहित 3 को किया गिरफ्तार… इन तीनों में मुख्य आरोपी मुकेश उर्फ पुनीत की पुलिस को काफी समय से थी तलाश … दिल्ली पुलिस ने उस पर पचास हजार रुपये का इनाम किया था घोषित…पुलिस ने इनके पास से लूटी गई स्कूटी व सोफिसटिकेटेड रिवॉल्वर भी बरामद की जिसकी कीमत करीब 5 लाख … करीब बीस दिन पहले हरियाणा के रिवाड़ी में पेट्रोल पंप पर की थी लूटपाट।
रोहिणी जिले के पुलिस तीन नामी बदमाशों की गिरफ्तारी से बड़ी कामयाबी मिली है ..इनमें से 29 साल का मुकेश नरेला के बांकनेर का रहने वाला है… पुलिस को हत्या के दो मामले समेत हत्या के प्रयास के मामले इसकी और इसके साथियों की तलाश थी… उसके पकड़ने के लिए जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम समेत स्थानीय पुलिस की टीमों को लगाया गया ऐेसे में पुलिस की टीमें लगातार उसकी गतिविधियों व छिपने के ठिकाने के बारे में जानकारी जुटा रही थी…इसी के आधार पर स्पेशल स्टाफ को मुकेश के इलाके में आने की सूचना मिली थी…इस सूचना के आधार पर उसे दबोच लिया गया..साथ ही मुकेश के दो साथियों को भी पुकिस ने गिरफ्तार किया …कुछ महीने पहले गैंगवॉर में प्रदीप हत्याकांड, अमन विहार के एक हत्या के मामले और नरेला टोल पर फायरिंग के साथ कई अन्य मामलो में तलाश कर रही थी..इसी गिरोह ने 20 दिन पहले ही हरियाणा के रेवाड़ी में पेट्रोल पंप को भी लूटा था…पुलिस ने इनके पास से एक सिफेस्टिकेटेड रिवॉल्वर भी बरामद की जिसकी कीमत जरीब 5 लाख बताई जा रही है …
पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से हत्या , हत्या के प्रयास लूट और गॉगवार समेत करीब 18 मामलो का खुलासा किया और लगातार इनसे पूछताछ जारी है …