स्वरूप नगर के कुशक नम्बर-2 में चोरी की वारदातें बढ़ी
दिल्ली के स्वरूप नगर थाना एरिया के कुशक नंबर 2 में चोरों का आतंक बना हुआ है। स्वरूप नगर थाना एरिया में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है यहां चोर लगातार सक्रिय है और पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकाम नजर आ रही है। कुशक नंबर 2 में मोबाइल की दुकान से लाखों रुपए के मोबाइल चोर चुराकर ले गये और अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने FIR दर्ज कर दूसरे मामलों की तरह लगता है इसे भी ठंडे बस्ते में डाल दिया है और अभी तक चोर पकड़ से बाहर है। बता दें कि स्वरूप नगर थाना एरिया में कभी गाड़ियों के टायर चोरी होते हैं , कभी गाड़ियों के ACM और दूसरे पार्ट्स चोरी होते हैं और चोर पुलिस की पकड़ से बाहर रहते हैं।
Vodeo
Video
यहां के स्थानीय निवासियों का आरोप है कि जब चोरी के दौरान चोरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले भी करते हैं तो बाद में वे चोर गिरफ्तार नहीं दिखाए जाते बल्कि पुलिस के शरण में जाकर चोर छूट जाते हैं। इसलिए स्थानीय निवासी यहां दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली से बेहद नाराज हैं। यहां बड़ी संख्या में नाबालिग चोर भी घूमते हैं और चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। अक्सर आजकल बड़े चोर भी नाबालिगों को अपने साथ में जरूर रखते हैं ये नाबालिग कानून के शिकंजे में ज्यादा नहीं रह पाते और जल्दी बाहर आ जाते हैं और चोरों के बहकावे में आकर वारदातों को अंजाम देने में पीछे नहीं हटते। जरूरत है पूरा समाज भी इस तरफ भी ध्यान जरूर दें ।
आप हमारे AA News चैनल को youtube पर भी Subscribe करें ।
आप हमारे इस पोर्टल पर विजिट करें ।
धन्यवाद ।