Kempty Falls in Mussoorie-Uttarakhand, stunning waterfall has swimming pools, boating activities
विडियो
कैम्पटी फाल्स का विडियो देखें ये
AA News
Mussoorie-Uttarakhand
यदि आप छुट्टियों में घूमना चाहते है और शरीर को नई उमंग देनी है तो आज आपको दिखा रहे है उतराखंड में पहाड़ो की रानी मंसूरी का कैम्पटी फॉल. कैम्पटी फॉल समुद्र तल से 4500 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक खूबसूरत झरना है जो मंसूरी के प्रमुख स्थलों में से एक गिना जाता है। एक पहाड़ से लगभग 40 फुट की ऊंचाई से गिरता हुआ यह झरना मसूरी की घाटी में बहने वाले पांच झरनों में से सबसे बड़ा है। यह झरना, गंतव्य स्थल से 15 किमी. की दूरी पर यमुनोत्री रोड़ पर स्थित है। अपने मनोरम वातावरण के कारण, एक ब्रिटिश ऑफीसर जॉन मिकेनन ने इस जगह को 1835 में एक पर्यटन स्थल में परिवर्तित कर दिया था। इस जगह का नाम कैम्प – टी के नाम पर पड़ा, क्यूंकि यहां आकर अंग्रेज अक्सर चाय की पार्टी किया करते थे। कैम्पटी झरना, कई पहाड़ी चट्टानों से बहने के बाद मैदानों में प्रवेश करता है। यहां से पर्यटक यमुना नदी भी पहुंच सकते हैं जो 12 किमी. नीचे बहती है और अगलार नदी भी क्रास कर सकते हैं। यह जगह फीशिंग यानि मछली पकड़ने और तैराकी के लिए भी जानी जाती है। मसूरी और देहरादून से कैम्पटी झरने तक पहुंचने के लिए नियमित रूप से बसें चलती हैं। यहा सैलानी राफ्टिंग का भी मजा लेते है . आपसे अनुरोध है डबल ए न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें . इस विडियो को लाइक करना न भूले . डबल ए न्यूज़ .
Kempty Falls is a waterfall in Ram Gaon and at the south of Kempty, in the Tehri Garhwal District of Uttarakhand, India. It is 13 kilometres (8 mi) from Mussoorie on the Chakrata Road, and 45 kilometres (28 mi) from Dehradun.