AA News
Kadipur Ward, Delhi
शुक्रवार को डीसी सिविल लाइन जोन अचानक कादीपुर वार्ड में दौरा करने पहुंचे यह दौरा इतना गोपनीय था की किसी भी अधिकारी को इसकी जानकारी नहीं थी। केवल स्थानीय निगम पार्षद श्रीमती मुनेश देवी एवं उनके प्रतिनिधि राहुल शर्मा को ही इसकी जानकारी थी इस दौरान निगम पार्षद प्रतिनिधि श्री राहुल शर्मा ने नंगली पूना, पुश्ता रोड, कादीपुर गांव, कादीपुर डंपिंग साइट, इब्राहिमपुर डीसी साहब को कूड़े के ढेर दिखाए एवं कूड़ा निस्तारण करने वाली कंपनी dmswl के अधिकारियों सहयोग ना करने की शिकायत की इसके अलावा डीसी अंशुल सिरोही ने कादीपुर स्थित नगर निगम के स्कूल का दौरा किया एवं स्कूल के अध्यापकों से मिल कर स्कूल से जुड़ी समस्याओं के बारे सुना

इस मौके पर निगम पार्षद प्रतिनिधि राहुल शर्मा द्वारा अन्य वार्ड व वार्ड से सटे नरेला जोन की प्राइवेट गाड़ियों द्वारा में कूड़ा फेंके जाने की शिकायत की एवं इस संदर्भ साक्ष्य भी प्रस्तुत किये और डीसी साहब से अनुरोध किया की वार्ड में जगह जगह व्याप्त कूड़े के ढेर को हटाया जाए उन्होंने आगे भी ऐसे दौरे करने का अनुरोध किया ताकि निगम की असलियत उनके सामने हो
मौके पर डीसी अंशुल सिरोही ने फोन पर dmswl के अधिकारियों कादीपुर वार्ड से जुड़ी कूड़े की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए वही सैनेट्री सुप्रिटेंडेंट व अन्य सेंट्री अधिकारियों को दौरे के पश्चात बुला कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के व्यापक निर्देश दिये

दौरे के पश्चात वार्ड से जुड़े सभी अधिकारी/कर्मचारी सड़कों पर उतर कर काम करते नजर आए