कादीपुर ( बुराड़ी ) प्रबंधन समिति की प्रथम मीटिंग
आज राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय कादीपुर की नवनियुक्त विद्यालय प्रबंधन समिति की प्रथम बैठक हुई जिसमें स्कूल के उप प्रधानचार्य सुरेंदर जी ने नवनियुक्त सदस्यों का स्वागत किया व स्कूल को बेहतर बनाने के लिए सहयोग मांगा इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष के लिए सभी सदस्यों ने विकास सैनी को मनोनीत किया , जिस पर विकास जी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया व स्कूल की बेहतरी के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की, इस स्कूल के उप प्रधानचार्य ने सभी सदस्यों को स्कूल का दौरा करवाया व स्कूल की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया, इसके अलावा सदस्यों ने स्कूल में कमरो की कमी का मुद्दा उठाया जिस पर प्रबंधन समिति के पुराने सदस्य चेतन सैनी ने बताया कि बिल्डिंग का टेंडर हो गया था पर प्रातः कालीन उपप्रधानाचार्य की वजह से 24 कमरो का टेंडर रदद् कर दिया गया व अब विधायक संजीव झा से बात कर दुबारा टेंडर लगवा के कमरो की कमी को दूर किया जाएगा, इसके अलावा सदस्यों ने पेय जल की कमी की बात भी रखी जिसपर स्कूल के उप प्रधानाचार्य ने एक हफ्ते के भीतर स्थायी समाधान की बात कही, इस मीटिंग के दौरान प्रबधन समिति संयोजक BP राणा ने प्रबंधन समिति के अधिकारों के बारे में बताया।
अब जरूरत है विद्यालय प्रबंधन समिति और विद्यालय प्रशासन मिलकर बच्चों की सुविधा और अच्छी शिक्षा के लिए काम करें । विद्यालय प्रबंधन समिति बच्चों की छुट्टी के वक्त स्कूल के आसपास की गतिविधियों पर भी ध्यान दें ताकि लड़कियों की छुट्टी के वक्त कोई असामाजिक या आवारा लोग स्कूल के आसपास न हो । वैसे इस बात का ध्यान रखना हर अभिभावक का फर्ज है पर विद्यालय प्रबंधन समिति में मेंबर अन्य पेरेंट्स की तुलना में ज्यादा जागरूक होते है । स्कूल में बच्चों के कमरों , टॉयलेट , बिजली , पानी , बेंच , स्टाफ समन्वय आदि पर ध्यान देना जरूरी है । स्कूल स्टाफ की समस्याओं को भी ऊपर सरकार तक ले जाकर समाधान करवाने के लिए SMC एक सेतु का काम करेगी ।