AA News
रोहिणी , नई दिल्ली
Video
Video

Japani Park Ground Rohini
दिल्ली में लाशें मिलना आम बात हो चुकी है आज रोहिणी में थाना प्रशांत विहार एरिया में ग्राउंड में एक शख्स की डेड बॉडी मिली। शख्स के चेहरे को कुचला गया है आशंका है कि पहचान छुपाने के लिए चेहरे को कुचला गया कुचला गया है। डेड बॉडी को देखकर नहीं लग रहा है कि यह कोई हादसा है उसमें मर्डर की ही पूरी पूरी आशंका है। डेड बॉडी के पास से ऐसा कोई पहचान पत्र नहीं मिला है जिससे उसकी अभी शिनाख्त हो पाए। जगह रोहिणी सेक्टर 9 का एरिया जापानी पार्क के पास खुले मैदान में यह डेड बॉडी मिली है। जब यहां से गुजरने वाले लोगों ने डेड बॉडी देखी और पुलिस को इतला किया।

Japani Park Ground
दिल्ली में इस तरह डेड बॉडी मिलना आम बात हो चुकी है जो चिंता का विषय है। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शव की शिनाख्त करने में जुटी है साथ ही पूरे मामले की जांच कर रही है कि हत्या है या कोई दूसरी वजह।