AA NEWS
NEW DELHI
फैशन डिज़ाइन काउन्सिल ऑफ इण्डिया ने कोलकाता और मुंबई में सफल ऑडिशन्स के बाद आज दिल्ली में फीमेल और मेल ऑडिशन्स आयोजित किए। एफडीसीआई कार्यालय में आयोजित इस मॉडल हंट को शानदार प्रतिक्रिया मिली, जिसमें 600 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
फीमेल ऑडिशन के लिए जूरी में शामिल थे डिज़ाइनर सुनीत वर्मा, राहुल खन्ना, कोरियाग्राफर आशा कोचर, अर्पणा बहल। मेल ऑडिशन की जूरी में डिज़ाइनर रोहित बाल, मनोविराज खोसला, निखिल मेहरा, पवन सचदेवा, धु्रव वैश, रोहित कमरा, विक्रम बजाज और कोरियोग्राफर विद्युत सिंह शामिल थे। चुने गए 50 मॉडल्स को लोटस मेकअप इण्डिया फैशन वीक में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा जिसका आयोजन राजधानी में 11 से 15 मार्च को एबिक्स कैश ऑटम-विंटर 2020 के सहयोग से किया जाएगा।
‘दिल्ली में हमें हमेशा बेहतरीन प्रतिक्रिया मिलती रही है। इस साल लीक से हट कर कुछ नया देखने को मिला, जिसने स्टाइल और ब्यूटी को नए आयाम दिए हैं।’ सुनील सेठी, चेयरमैन एफडीसीआई ने कहा।