AA News
भोरगढ़ DSIIDC E ब्लॉक, नरेला
बीती रात नरेला एरिया के भोरगढ़ डीएसआईआईडीसी (DSIIDC) एरिया की एक प्लास्टिक के जूते चप्पल बनाने की फैक्ट्री में अचानक आग लगी। इस आग में दो मजदूरों की जलकर मौत हो गई । आग फैक्ट्री के फर्स्ट फ्लोर पर लगी थी और दमकल की 8 गाड़ियों ने आग पर तुरंत काबू पा कर उसे बुझा दिया था । आग अचानक से लगी और इतनी बड़ी भी आग नहीं थी कि जिसने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया हो लेकिन गहरी नींद में सोए होने के कारण दोनों मजदूरों की मौत हो गई। उस वक्त फैक्ट्री में नीचे भी 15 मजदूर काम कर रहे थे उन्हें भी इस बात का पूरा पता नहीं चल पाया कि ऊपर आग लग गई है और मजदूरों की मजदूर अंदर फंसे हुए हैं।
मरने वाले मजदूरों में 25 साल का कुलदीप और 30 साल का विनय है जो इस फैक्टरी में काम करते थे और यही पर रात में सो जाते थे । मूल रुप से दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। फिलहाल दमकल विभाग और नरेला थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है दोनों मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल भेज दिया है। अब यह जांच का विषय है कि ये मजदूर इतनी गहरी नींद में कैसे सोए हुए थे कि आग लगने पर भी ये खुद को बचा नहीं पाए और जग नहीं पाए। अब इसमें वजह यह एक्सीडेंटल आग है या कोई दूसरी वजह भी हो सकती है यह सब जांच का विषय है जो दिल्ली पुलिस जांच कर रही है।