AA NEWS
DELHI
REPORT – TEAM AA NEWS
नॉर्थ दिल्ली में मेट्रो निर्माण स्थल पर खम्भा गिरने से निजी कम्पनी के सुपरवाइजर की मौत। दिलकी के वजीराबाद इलाके में मेट्रो निर्माण स्थल पर बिजली का खम्भा गिरने से एक सुपरवाइजर की मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान 27 साल के दिलीप कुमार के तौर पर हुई है। दरअसल मेट्रो फेज चार के तहत मौजपुर-मजलिस पार्क मेट्रो लाइन के लिए मृदा परीक्षण का कार्य बजीराबाद मदर डेयरी के पास किया जा रहा है।
इसके लिए यू टर्न संकेतक, बैरिकेड आदि भी किए गए हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को डिवाइडर पर खड़ा स्ट्रीट लाइट का पोल अचानक गिर पड़ा जिसकी चपेट में वहां पर काम कर रहा दिलीप चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया।
वहां मौजूद लोगों ने आऩन फानन में घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां उसकी मृत्यु हो गई। इस निर्माण के लिए जिम्मेदार एजेंसी और सुपरवाइजर की भूमिका की जांच की जा रही है। मृतक बिहार के सहरसा जिले के कटघरा गांव का रहने वाला था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।