दिल्ली में HK डिस्कवरी के चीफ एडिटर को धमकी
AA News
North Delhi
दिल्ली के हिंदू राव हॉस्पिटल में क्रिमिनलों का भी होने लगा है जमावड़ा। काफी संख्या में क्रिमिनल लोग भी हॉस्पिटल में पहुंचते हैं और सिक्योरिटी गार्ड तक से करते हैं मारपीट और जान से मारने तक कि धमकी देते हैं । ताजा मामले में एक मीडिया संस्थान के चीफ एडिटर जब अस्पताल में बने रेजिडेंस रूम से निकलते हैं तो उनके गेट के सामने किसी शख्स ने आकर स्कूटर लगाया।
इस पर चीफ एडिटर ने उन्हें पार्किंग में स्कूटर लगाने की सलाह दी जिसके बाद वह शख्स चीफ एडिटर पर ही भड़क उठा और यहां तक उन्हें गोली मारने की धमकी तक दे कर वहां से बिना स्कूटर हटाए चला गया ।
Video
इसके बाद चीफ एडिटर ने पुलिस कॉल की पुलिस भी आई तो लेकिन स्कूटर मालिक वहां नहीं था वो कहीं हॉस्पिटल में अंदर चला गया था।
पीसीआर ने इस बाबत जानकारी लोकल पुलिस को दी। लोकल प्लेस स्कूटर सवार का थोड़ा इंतजार कर नंबर ले कर चलती बनी।
इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया कहीं ना कहीं इस तरह के सिरफिरे लोग क्राइम को अंजाम देते हैं और पुलिस हल्के में लेती है इसके बाद पुलिस पर भी सवाल खड़े होते हैं क्यों नहीं पुलिस शुरुआत में ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई करती। स्कूटर हम आपको अपने चैनल पर भी दिखा रहे हैं इसके नंबर भी है यह नंबर यह फोटो दिल्ली पुलिस भी लेकर के गई है अब देखने वाली बात होगी कि स्कूटर नंबर के आधार पर इस तरह से सरेआम सरकारी संस्थानों में धमकियां देने वाले लोगों तक दिल्ली पुलिस पहुंच पाती है या अपने दूसरे कामों में ही व्यस्त रहती है।