AA News
पूर्वी दिल्ल्ली के कई महत्वपूर्ण कार्यों को उपराज्यपाल के समक्ष रखा
रिहायशी कालोनियों में चलने वाली अवैध फैक्ट्रियों व भट्टीयों से उत्पन्न हो रहे गंभीर मामले को उठाया
दिल्ली में बनेगी 400-500 स्टेक पार्किंग
भाजपा राष्ट्रीय मंत्री एवं पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी ने आज पूर्वी दिल्ली के कई महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर उपराज्यपाल के साथ बैठक की। बैठक में सासंद ने पी.डब्लू.डी., दिल्ली विकास प्राधिकरण व दिल्ली जल बोर्ड के कुछ महत्वपूर्ण कार्यों को उपराज्यपाल के समक्ष रखा तथा उपराज्यपाल से निवेदन किया कि यह सभी कार्य सीधे तौर पर जनहित से संबंधित हैं तथा इन कार्यों को जल्द पूरा किया जाना आवश्यक है।
डीडीए द्वारा सन् 1988-89 मे करदमपूरी, झिलमिल, ताहिरपुर, घड़ोली, मयूर विहार, चिल्ला, लोरेन्स रोड आदि कई जगहों पर मकानों को तोड़ा गया तथा उनके पुर्नवास हेतु कोडंली में प्लाट दिए जाने की योजना बनाई गई। 135 लोगों को विभाग द्वारा सत्यापित कर लिया गया है। इसके बावजूद इन लोगों को प्लाट का आवंटन अभी तक नहीं किया गया है।
इसके साथ ही सांसद ने विश्वास नगर में सर्वे करवाकर औद्यौगिक क्षेत्र घोषित करने हेतु, पूर्वी दिल्ली में बहुमंजिला पार्किंग व ऐलिवेटेड रोड का निर्माण कराने के लिए, रिहायशी कालोनियों में चल रही अवैध फैक्ट्रियों व भट्टीयों को बंद करने के लिए, लाजपत नगर मेट्रों स्टेशन के पास यू-टर्न को पुनः खोलने व कोंडली सीवेज ट्रिटमेन्ट प्लान्ट में बदबू रोकने की आधुनिक मशीनों को लगाने आदि कार्यों को उपराज्यपाल के समक्ष रखा।
बैठक में उपराज्यपाल ने आश्वासन दिया कि सभी कार्यों पर जल्द से जल्द कार्यवाही आरम्भ की जाएगी। बारापुला फेज-3 एलिवेटेड के जल्द निर्माण हेतु पी.डब्लू.डी. अधिकारियों को निर्देश देगें। साथ ही उपराज्यपाल ने कहा कि पार्किंग समस्या को दूर करने के लिए दिल्ली में 400-500 स्टेक पार्किंग बनाई जाएगी जिसके हेतु दिल्ली नगर निगम अधिकारिर्यों को निर्देश दिए है। विश्वास नगर के औद्यौगिक सर्वे कराने हेतु 15 सितम्बर के बाद सम्बन्धित विभाग के साथ उपराज्यपाल बैठक करेंगें। बैठक में बताएं गये अन्य कार्यां को संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता के रूप से भेजा जाएगा तथा जल्द कार्यवाही हेतु निर्देश दिए जायेगें।
Delhi to get 400-500 Stack Parkings to reduce traffic congestion
New Delhi 29th August, 2017. BJP National Secy. and East Delhi MP Maheish Girri today met Lt Governor to discuss many important issues connected with East Delhi. In the meeting, MP raised important matters related with PWD, DDA, DJB and other departments and requested him to action them on priority.
In 1988-89, DDA demolished many houses in Kardampuri, Jhilmil, Tahirpur, Mayur Vihar, Chilla etc and it was decided that those displaced will get plots in Kondli. Today 135 such applicants through having been duly identified and verified but have not been allotted plots even after 25 years.
The MP also raised the issue of declaring Vishvas Nagar as an Industrial Area, construction of Elevated Road and parkings in East Delhi, closing illegal factories in residential areas, opening the currently closed U-turn near Lajpat Nagar Metro Station as well as installation of modern machines to remove the foul odour coming from Kondli ST Plant.
The Lieutenant Governor assured that action would be taken on all the issues. PWD will be instructed to resolve delay in Barapullah Ph-3 elevated road work and MCDs have been asked to initiate proceedings for construction of 400-500 Stack Parkings in Delhi and around 60-70 stack parkings in East Delhi. All other issues will also be dealt with on priority basis.
……………