AA News
Delhi
कहते हैं कि किसी देश की आर्थिक हालत को समझना हो तो उस देश के मजदूर के हालात को देखें इसलिए इस बात को मद्देनजर रखते हुए भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन पश्चिम बंगाल द्वारा मजदूर सम्मेलन का आयोजन किया गया…… जिसमें दो हजार से ज्यादा मजदूर जो कि अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यरत हैं इस सम्मेलन में हिस्सा लिया.. इसमें भाग लेने वाले सभी लोग या तो राज्य स्तरीय समिति या केंद्र के पंजीकृत ऑफिस में रजिस्टर्ड है लेकिन अब यह सारे संगठन भारतीय जनता मजदूर व्यापार यूनियन पश्चिम बंगाल के लिए काम करेंगे और बीजेपी पश्चिम बंगाल का हाथ मजबूत करेंगे आपको बता दें यह मजदूर विभिन्न व्यापार संगठन जैसे आईएनटीटीयूसी, आईएनटीयूसी, सीआईटीयू में काम करते थे लेकिन अब भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन पश्चिम बंगाल जिसकी स्थापना की गई है उसके लिए कार्य करेंगे….. जिसका मार्गदर्शन पश्चिम बंगाल के बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने किया …..

Delhi
इस मोके पर बीजेपी के SC मोर्चा के अध्यक्ष अरुण हलदर, पश्चिम बंगाल के बीजेपी के उपाध्यक्ष बिस्वप्रिया राय चौधरी, भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष बब्बन घोष, महासचिव बैद्या डे और संगठन सचिव राहुल शो मौजूद रहे।
हंसी के वीडियो के लिए youtube पर घल्लू घारा देखें और ये देखिये एक वीडियो
वीडियो