AA News
Location – Delhi
Report – Anil Kumar Attri
दिल्ली के ढोंगी बाबा आशिफ खान उर्फ़ फर्जी महाराज कारनामें जब लोगों ने मीडिया में देखे तो अब उसके पुराने कारनामे उजागर करने वाले लोग भी सामने आने लगे हैं। पत्रिका मनोहर कलियां के 1995 के एडिटर पुष्पेंद्र ‘प्रशांत’ जिनका मूल नाम पुष्पेंद्र श्रीवास्तव है । इन्होने बताया कि सन 1996 – 97 में उन्होंने देश के ढोंगी बाबाओं के खिलाफ एक मुहिम शुरू की थी और उस मुहिम का नाम जनहित आंदोलन था । उस दौरान काफी ढोंगी तांत्रिकों के स्टिंग ऑपरेशन किए गए थे , उन्हीं में से एक तांत्रिक आशु जी महाराज थे। उसमें बाकायदा पूरा काला चिट्ठा उस पत्रिका में खोला गया था।
इनका कहना है कि दिल्ली पुलिस यदि उसी वक्त ऐसे ढोंगी पर लगाम कसती तो आज इतनी बड़ी नौबत नहीं आती कि उन्होंने रेप जैसे घिनौने अंजाम को दिया। लोगों से ठगी कर वह करोड़पति बन गए।
बाबा से जुड़ा वीडियो
वीडियो
उनका कहना है कि जब पत्रिका के एक पत्रकार ने पीड़ित बनकर आसिफ खान उर्फ आशु जी महाराज को फॉलो किया लेकिन इसकी भनक आशु जी महाराज को लगी तो पहले तो उस पत्रकार को डराया धमकाया गया था और उसके बाद कई तरह के लालच देकर पत्रिका में यह सब ने छापने की हिदायत देकर छोड़ा गया था।
बाद में वह खबर पत्रिका में छपी लेकिन जैसे ही मनोहर कलियां के अंक में यह खबर छपी। पुष्पेंद्र श्रीवास्तव का दावा है कि जिन जिन स्टॉल्स पर उनकी पत्रिका पहुंची दिल्ली एनसीआर खासकर उन स्टॉल से एक शख्स कई कई पत्रिकाएं खरीद कर ले गया। यहां तक कि कुछ लोगों कनॉट प्लेस के स्टॉक तक पहुंच गए और सभी पत्रिका खरीदने लगे। सभी थोक में एक साथ इतनी पत्रिकाएं खरीदने पर संदेह हुआ ।
आशिफ खान उर्फ़ फर्जी आशु जी महाराज के अनुसरण करने वाले लोग इस पत्रिका को जप्त कर रहे हैं ताकि आशु जी महाराज का ढोंग खुल न जाए और उसके बाद आशु जी महाराज कुछ महीनों तक भूमिगत हो गए थे लेकिन यदि दिल्ली पुलिस उस वक्त भी ऐसे ढोंगियों पर कार्रवाई करती और ढोंगी पर भी नकेल कसती तो शायद आज यह नोबत नहीं आती।
ये पत्रिका का प्रकाशन फिलहाल एक दशक से बन्द हो चुका है। फिलहाल यह ढोंगी बाबा अभी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की पकड़ से बाहर है और दिल्ली पुलिस इसकी तलाश में जुटी है
विडियो खबरों के लिए आप हमारे youtube चैनल AA News को भी Subscribe करें
.