AA NEWS
DELHI
REPORT – KULDEEP KUMAR
जहांगीरपुरी EE व E ब्लॉक के आसपास के नालों की सफाई का काम पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा शुरू किया गया है ताकि मानसून के दौरान होने वाली तेज बारिश का पानी इन नालों में आसानी से निकल सके।
इस क्षेत्र से निगम पार्षद अजय शर्मा ने कहा कि निगम के कर्मचारी भी काम में लगे हुए हैं और पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी भी हमारे काम में लगे हुए हैं। साथ ही अजय शर्मा ने कहा कि बीजेपी शासित नगर निगम ने उसके वार्ड में सबसे कम कर्मचारी दिए हैं।
इसलिए छोटी नालिया साफ करने में दिक्कत आ रही है। साथ ही अजय शर्मा ने कहा कि निगम के पास नालों को साफ करने वाली आधुनिक मशीनें भी नहीं है। अजय शर्मा ने आरोप लगाया कि नगर निगम के पास भ्रष्टाचार के लिए तो पैसा है।
लेकिन सफाई कर्मचारियों की सुविधाओं के लिए कोई पैसा नहीं है। अजय शर्मा ने कहा कि उसके एरिया में पहली बात तो सफाई कर्मचारी कम है।
दूसरी बात जो सफाई कर्मचारी ज्यादा उम्र के हैं कोरोना संकट के दौरान उन्हें छुट्टी दी गई है। इसलिए निगम की तरफ से उन्हें काफी दिक्कत है। लेकिन दिल्ली सरकार का पीडब्ल्यूडी विभाग मुस्तैदी से काम कर रहा है और क्या कहा अजय शर्मा ने आप उन्हीं से सुनिए।