#DUSU_election_2018
AA News
Anil Attri
आज कोलिज के गेट से लेकर अंदर तक ABVP के समर्थन में नारे लग रहे थे। ABVP के संभावित प्रत्याशियों की टीम पहुंची जिनका स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में भव्य स्वागत किया गया। एबीवीपी से जुड़े स्टूडेंट्स की भीड़ कॉलेज के बाहर तक आ गई और सुधीर डेढा व देहात की छोरी ज्योति चौधरी को अपने कंधों पर बैठा कर फूल माला पहनाकर छात्र अंदर कॉलेज में लेकर पहुंचे।
एबीवीपी ने काफी पॉजिटिव माहौल शुरुआती दौर में ही बना लिया है। एबीवीपी की छात्र इकाई अभी से काफी परिश्रम करती नजर आ रही है ।
आज के इस कार्यक्रम में स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज रिया गुलाटी, साहिल, मुकुल और अभिषेक सहित सैकड़ों की संख्या में एबीवीपी की छात्र इकाई से जुड़े स्टूडेंट थे।
इस मौके पर इन छात्र नेताओं के मार्गदर्शन के लिए रोहिणी विस्तारक प्रशांत मिश्रा और पूर्व छात्र नेता प्रदीप राणा मौजूद थे। इनके मार्गदर्शन में छात्रों का कहना था कि वह इस बार चुनाव में किसी भी तरह का गलत प्रचार नहीं होने देंगे कहीं पर भी गैरकानूनी पोस्टर-बैनर किसी भी तरह का प्रयोग नहीं करेंगे और ना करने के लिए किसी को प्रेरित करेंगे।
Video
Video
इस तरह से खुद प्रत्याशियों का सामने आकर कहना कि पोस्टर-बैनर जैसी चीजें प्रयोग न करें जो भी छात्र संघ चुनाव की नियम है उन सभी का पालन किया जाएगा एक सहरानीय कदम है। क्या कहना है इन छात्र-छात्राओं का आप सब उन्हीं से सुनिए ।
डबल ए न्यूज़