दिल्ली में बुराड़ी एरिया के नत्थूपुरा एरिया में सैकड़ो महिलाओ ने लिया कलश यात्रा में भाग … आज पहली अक्टूबर से नत्थूपुरा में समस्त जनकल्याण श्रीमदभागवत महाप्राण यग्ज्ञ शुरू हुआ है .. सात दिन तक लगातार यहा श्रीमदभागवत कथा का आयोजन होगा जो दोपहर दो बजे से शाम छे बजे तक चलेगा … आज यहाँ कथा प्रारम्भ होने से पहले भव्य कलश यात्रा विधि विधान से निकली गई जिसमे सैकड़ो महिलाओं ने भाग लिया … कलश यात्रा कथा स्थल पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री कृष्ण त्यागी के ऑफिस से शुरू होकर नत्थूपुरा से इब्राहिमपुर और नत्थूपुरा फिरनी से वापिस कथा स्थल पहुंची .. मान्यता है जहा भी श्रीमदभागवत कथा का आयोजन होता है पूरे एरिया को इसके पुण्य का फल मिलता है … साथ ही इस कथा में दो अक्तूबर को राष्ट्रपति से सम्मानित हरियाणा के सांघी गाँव की स्कूली बच्चिया निधि और उसकी सहेलियों को भी सम्मानित किया जाएगा क्योकि इन बच्चियों के भजन “मेरे यार सुदामा राइ भाई घने दिना में आया ” ने काफी धूम मचाई है … कथा वाचक व्यास श्री हरिकांत जी महाराज और मुख्य अतिथि पैरा माउंट के डायरेक्टर राजिव सौमित्र होंगे …
कथा का समापन आठ अक्तूबर को भंडारे के साथ और तीर्थ स्थान के विधि विधान के साथ होगा. दिल्ली के नत्थूपुरा में इस कथा का आयोजन चलेगा और लोग कथा का श्रवण करेंगे . कहते है जहा भगवद कथा होती है उससे आसपास के गाँवों को भी पुण्य मिलता है इसलिए लोग लोग कथा श्रवण करते है वे काफी ज्यादा पुण्य का लाभ लेते है . नत्थूपुरा के आसपास बड़ी संख्या में कालोनियाँ बसी है इन सब कालोनियों से लोग कथा श्रवण को आयेगे और आज कलश यात्रा में इन कालोनियो से भी काफी संख्या में महिलाये आई हैं . आसपास के एरिया से DCM कॉलोनी , प्रदीप विहार , उतराखंड कालोनी , स्वरूप विहार , कादी विहार , नत्थूकालोनी , कौशिक इन्क्लेव के लोग ज्यादा संख्या में कथा में भाग लेने आ रहे है और पुण्य के भागीदार बन रहे है.