AA NEWS
DELHI
जहांगीरपुरी के कई मंदिर कंटेनमेंट जोन में होने की वजह से नहीं खुल पाए है । देश में आज धार्मिक स्थल खुले कई जगह भक्तों ने अपने मंदिरों में प्रतिमाओं के दर्शन किए। जहांगीरपुरी इलाके के कई मंदिर पर अब ताले लगे हुए हैं क्युकी कंटेनमेंट जोन होने के कारण यहा के मंदिरों को खोलने की अनुमती अभी सरकार ने नहीं दी है।
फिर भी लोग दर्शन करने के लिए पहुंचे क्योंकि उन्हें पता चला था कि मंदिरों को खोल दिया गया है और सोशल डिस्टेंस के साथ मंदिर में दर्शन कर सकते हैं
यहां आने पर पुजारी ने बताया कि डबल इ ब्लॉक का शिव मंदिर जिस गली के अंदर है वह गली सील की गई है । यहां पर कोरोना के पॉजिटिव केस है और कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है ।
कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह के धार्मिक स्थल को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है इसलिए मंदिर को नहीं खोला गया है।
पुजारी ने लोगों से अनुरोध किया है कि लोग पहले की तरह ही घरों में ही बैठकर अपने भगवान की पूजा करें और यहां मंदिर तक ना आए।
मंदिर जिस गली में स्थित है उस गली को बैरिकेडिंग और रस्सों से बंद करके पुलिस के साथ-साथ सिविल डिफेंस और दूसरे कर्मचारी भी वहां पर तैनात है ।