https://www.youtube.com/watch?v=sTXLx_S5RLo
दिल्ली के रोहिणी सिटी सेंटर में एक युवक की सपा सेंटर में संदिग्ध मौत । युवक सोमवार दोपहर सपा सेंटर में फोन पर बात करते हुए गया और व्हील चेयर पर बाहर आया । सपा सेंटर में ही युवक की मौत । प्रशांत विहार थाना पुलिस जांच में जुटी । तीन दिन बाद है मृतक के बेटे का जन्मदिन । अवैध रूप से चल रहे सपा सेंट्रो पर उठे सवाल
सोमवार दोपहर 34 साल का कमल गुप्ता रोहिणी के सिटी सेंटर मॉल में सामान खरीदने गया । कमल गुप्ता के बेटे का तीन दिन बाद बर्थडे है इसी की तैयारी में जुटा था । इसके बाद कमल सिटी सेंटर मॉल में बने सपा सेंटर में गया। परिजनों की माने तो उन्होंने तुरन्त cctv देखा तो कमल गुप्ता फोन पर बात करते हुए आराम से सपा में गए और थोड़ी देर में व्हील चेयर पर बाहर आये और मौत हो चुकी थी । कमल के साथ क्या घटित हुआ इसका किसी को पता नही । पर परिजनों का आरोप पहले तो स्पा सेंटर ने कमल के आने से ही मना किया और बाद में cctv और इंट्री मिलने के बाद स्पा सेंटर ने इंट्री की बात कबूली ।
प्रशांत विहार थाना पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है इसके बाद ही पता चल पाएगा कि मौत की वजह क्या थी और इसके बाद उसी के मुताबिक FIR दर्ज होगी । पर दिल्ली में बड़ी तादाद में अवैध रूप से चलने वाले सपा सेंटर भी चिंता का विषय है । ये सपा सेंटर वैध है या अवैध ये जांच के बाद ही साफ हो पायेगा ।
दिल्ली में बड़ी संख्या में सपा सेंटर चलते है जिनके पास लाइसेस नही होता वे न मानको का पालन करते है बेशक किसी की जान चली जाए . हो सकता है यहाँ भी सपा में अचानक ऐसे हादसे से उपाय के लिए कोई डॉक्टर्स तक न हो
अनिल अत्तरी दिल्ली ।