दिल्ली में कार वाले चोरो का आतंक .. जगह जगह कार में सवार होकर चोर आते है चोरी करते है cctv फूटेज में दिखाई देते है पर पकड़े नही जाते …. दिल्ली के रोहिणी में चोरो के हौसले बुलंद है … रोहिणी सेक्टर अठारह के लोगो का कहना है कि पीछ कुछ महीनों में उनके एरिया में तेईस चोरी हो चुकी है पर पुलिस इन चोरो को नही पकड पाई है … काफी मामलों में पुलिस को लोगो ने CCTV फूटेज भी दी है पर हाई टेक पुलिस बिना मुंह ढके साज नजर आ रहे चोरो की पहचान दिल्ली में नही करवा पा रही है या दिल्ली पुलिस का इस मामले में सिस्टम फ़ैल है या उसकी नियत इन चोरो को पकड़ने की नही है .. बादली थाना एरिया के राणा पार्क में चोर बिलकुल साफ चोरी करते नजर आये पर चोरो की पहचान नही … यही हाल इस थाना एरिया के रोहिणी सेक्टर अठारह का है .. यहा देखिये चोर इस ब्लैक कलर की कार में आते है ..शटर को तोड़ते है दूकान में घुसते है चोरी भी करते है और इनके हाथो में अलमारी दराज आदि तोड़ने के लिए लोहे की रोड भी है शायद कोई अकेला आदमी इनको पकड़ भी न पाए क्योकि इन्ही रोड व हथोडो से ये हमला भी कर सकते है .. CCTV में ये साफ़ नजर आ रहे है पर पुलिस इनको न पचान पा रही है न पकड़ ही पा रही है …
दरअसल ये हाल अकेले रोहिणी का नही बल्कि पूरी दिल्ली में चोरो की बल्ले बल्ले है और अधिकतर जगह CCTV फूटेज के बाद भी चोर पुलिस की पकड़ से बाहर रहते है … देखिये नीचे विडियो में चोरो का चेहरा और youtube पर AA News चैनल को subscribe जरुर करें ये आपसे अनुरोध है …
https://www.youtube.com/watch?v=8lXEHgj9UK8
video
दिल्ली में आजकल लोग काफी दहशत में है क्योकि लोगो का भरोसा चोरी के मामलो में दिल्ली पुलिस से उठ गया है पुलिस भी चोरी के मामलों को काफी हल्के में लेती है