रोहिणी के विजय विहार थाने के अंदर पुलिसकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।
लोकेशन :- विजय विहार, रोहिणी
रिपोर्ट-प्रभाकर राणा
देश की राजधानी दिल्ली के एक और पुलिस कर्मी की ड्यूटी के दौरान हुई मौत थाने के अंदर ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मी की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पुलिस के अनुसार मृतक पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या जबकि मृतक पुलिसकर्मी के परिवार वाले किसी हादसे हादसे में यह हत्या करने का जता रहे हैं सर रोहिणी डिस्ट्रिक्ट के थाना विजय विहार की घटना पुलिस जांच में जुटी पुलिसकर्मी के परिवार ने की सीबीआई जांच की मांग
यह तस्वीर है दिल्ली पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल राजेश सैनी की जोकि अब इस दुनिया में नहीं रहे प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश सैनी करीब तीन दशक पहले दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे और तब से लगातार अपनी सेवा दे रहे थे वहीं रोहिणी डिस्ट्रिक्ट के विजय विहार थाने में वह तकरीबन पिछले 2 साल से हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे और रोहिणी कही सेक्टर 17 में अपने परिवार के साथ रह रहे थे पुलिस के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक हेड कांस्टेबल राजेश ने अपने आप को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजेश पिछले कई दिनों से किसी डिप्रेशन में थे और अपने परिवार को लेकर इस मानसिक तनाव से जूझ रहे थे जबकि वही मृतक हेड कांस्टेबल राजेश सैनी के परिवार में इन पुलिस द्वारा बताएगी इन सारी बातों को सिरे से निकालते हुए बताया कि हेड कॉन्स्टेबल राजेश एक बहुत ही दिलदार और दिलेर व्यक्ति थे जो कि व्यवहार से बिल्कुल हंसमुख और मिलनसार थे वह कभी भी आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकते थे साथी परिवार वालों ने यह भी बताया कि घर में किसी भी तरह का कोई तनाव या कोई क्लेश आदि नहीं थी जिसकी वजह से उन्हें कोई मानसिक तनाव हो वैसे मैं अपने आप को आखिरकार वह गोली मारकर आत्महत्या क्यों करेंगे
मृतक हेड कांस्टेबल के परिवार वालों ने पुलिस के आला अधिकारियों और पुलिस की जांच पर ही कई सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं मृतक के परिवार का आरोप है कि पुलिस उन्हें अलग-अलग बयान बता रही है इसके अलावा भी उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं, परिवार ने बताया कि मृतक के साथ काम करने वाले उनके किसी साथी पुलिसकर्मी ने बताया कि उनकी थाने में ही तैनात 1-2 अन्य पुलिसकर्मियों से उनकी कुछ कहा सुनी हुई थी, जिसके कुछ देर बाद ही ये घटना हो गयी । वही पुलिस के अधिकारियों ने परिजनो को बताया कि मृतक ने खुद अपने आप को गोली मारी है। अगर मृतक पुलिसकर्मी के परिवार की माने तो वो बुधवार शाम तकरीबन 6:00 – 6:30 बजे अपने घर से थाना विजय विहार अपनी ड्यूटी के लिए निकले थे और वह बहुत खुश थे और उनकी खुशी का कारण भी परिवार ने बताया कि उनके छोटे बेटे का NDA का एग्जाम बहुत अच्छा गया था जिसको लेकर के वह काफी हर्षोल्लास थे वही उनका बड़ा बेटा भी SSC के एग्जाम की तैयारी कर रहा है तो ऐसे में आखिरकार वह आत्महत्या जैसा कदम कैसे उठा सकते हैं मृतक पुलिसकर्मी का परिवार अब उच्चधिकारियों की टीम या फिर सीबीआई जांच की मांग कर रहा हैं साथी परिवार वाले की मानने को तैयार नहीं है कि मृतक पुलिसकर्मी ने अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
बरहाल विजय विहार थाना पुलिस ने अपने ही थाने में कार्यरत पुलिसकर्मी की मौत मुकदमा दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहिणी के अंबेडकर हॉस्पिटल में भिजवा दिया है साथ ही पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है क्योंकि परिवार वालों के आरोपों को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता ऐसे में पुलिस बहुत ही बारीकी से पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। और मौत की असली वजह तो अब पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगी।