AA NEWS
DELHI
REPORT – TEAM AA NEWS
सिविल लाइन थाना पुलिस को 16 सितंबर को करावल नगर निवासी राजन ने शिकायत दी कि उसके चाचा बीमार थे , चाचा दुष्यंत के बीमार होने के कारण उनकी दुकान से वह ₹2 लाख रुपये लेकर चले थे। चाचा की दुकान कुचा घासी राम पर है ।
जैसे ही वह रुपये दुकान से लेकर हिंदूराव अस्पताल के पास पहुंचा दो मोटर से साइकिल सवार लड़कों ने उसे रोका और उसके ऊपर ब्लेड से हमला कर दिया और उसके 2 लाख रुपये, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, फोन आदि लूट कर फरार हो गए ।
पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरो को खंगालना शुरू किया जहां से राजन पैसे लेकर चला था वहां से राजन की चेकिंग की गई तो पुलिस को पाया कि जिस जगह पर लूट की बात राजन कह रहा है वहां पर राजन गया ही नहीं था।
पुलिसिया पूछताछ में आखिरकार राजन ने सच कबूल लिया और बताया कि क्रिकेट के सट्टे में उसे नुकसान हो गया इसलिए उसने यह सब ड्रामा रचा था और बताया कि उसने अपने साथी को साथ में लिया था और वजीराबाद के एक दुकान से ब्लेड खरीद कर खुद ही अपने चेहरे पर ब्लेड से निशान किए थे उसके बाद फेक कॉल की थी।
Video
पुलिस ने लूटे गए ₹199500 रुपये बरामद कर लिए हैं और 23 साल के राजन व 21 साल के उसके साथी रौनक को गिरफ्तार कर लिया है।