रिपोर्ट- शहज़ादा हाशमी
दिल्ली मुकुंदपुर
दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में मोबाइल चोरो के होंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि नाबालिक बच्चो का इस्तेमाल मोबाइल चुराने में करते है ये चोरी करने वाले गिरोह । ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां कई चोरो का एक गिरोह दिन दहाड़े चलते फिरते लोगो की पॉकेट में से मोबाइल चुरा लेते हैं । इस गिरोह मैं 3 नाबालिक लड़के भी शामिल थे । दरअसल मुकुंदपुर में पति – पत्नी पैदल जा रहे थे कि पीछे पॉकेट से चोर ने मोबाइल निकाला । उसकी पत्नी भी पीछे से आ रही थी। उसने देख लिया उन्होंने चोर को पकड़ा और फ़ोन छीनकर पब्लिक ने पिटाई शुरू कर दी एक के पिटाई करते ही पूरा ग्रुप सामने आ गया और चोर का बचाव करने लगे । पब्लिक ने धमकाया तो 4 मोबाइल और मिले इनके पास से । जैसे ही पुलिस को बुलाने के लिए कहा गया इन चोरो ने अपने सिर को ईंटो से मारना शुरू कर दिया और उल्टा फ़साने की धमकियाँ देने लगे । चोरो के होंसले इतने बुलंद हैं कि वीडियो बनाता देख कहने लगे जो करना है करो हमे किसी बात का कोई डर नही है । नाबालिक है छूट जाएंगे फिलहाल इस बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है क्यों कि चोरों ने जैसे ही अपने सिर पर ईंटे मारना सुरु किया पब्लिक और दोनो पति पत्नी डर गए । किसी ने पुलिस को इस बारे में कोई भी बात बताने की हिम्मत नही की मगर इन चोरों की पिटाई और सभी धमकियों की वारदात कैमरे में हुई कैद । चोर वीडियो बनाने वाली महिला पर वीडियो डिलीट करने के लिए उसके घर जाकर दबाव बना रहे हैं । फिलहाल मुकुंदपुर ही नही बल्कि पूरी दिल्ली में नाबालिग चोर एक समस्या बने हुए है. मुकुंदपुर , बुराड़ी , नत्थूपुरा , स्वरूप नगर में बच्चे नशे और चोरी की तरफ बढ़ रहे है जो चिंता का विषय है