दिल्ली में दो युवको की सडक हादसे में मौत
आज था जन्मदिन पर आज ही हो गई मौत
खराब सडक और सड़क पर खराब खड़े ट्रक से हुआ हादसा
बीती रात दो बजे हुआ हादसा
दिल्ली के बादली इलाके में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. बादली इलाके में लिबासपुर सर्विस लाइन में नैशनल हाईवे के किनारे सर्विस लाइन में लाईट नही है और एक जगह CNG पम्प के पास गहरा गड्डा बना है . हर रोज यहाँ से गुजरने वालो को गड्डे की जानकारी है इसलिए वे सडक के दुसरे किनारे चलते है. दूसरे किनारे पर खराब ट्रक खड़ा था जिसे ट्रेफिक पुलिस ने रात में हटाया नही और एक बाइक ट्रक को देखकर अचानक रुकी तो पीछे से आ रहे दुसरे ट्रक ने बाइक सवार दोनों युवको को टक्कर मार दी . बाइक पर पास के गाँव के रहने वाले मोहित यादव ( रेड टी शर्ट में ) और जतिन पंवार ( ब्लू शर्ट में ) सवार थे और टक्कर इतनी तेज लगी की मोहित यादव की मौके पर ही मौत हो गई . जतिन पंवार घायल था और अंदरूनी चोट थी खुद उठकर पुलिस की गाडी में बैठा. दुर्घटना मुकरबा चौक के पास हुई और नजदीकी अस्पताल बाबू जगजीवनराम अस्पताल जहागिरपुरी था पर पुलिस की गाड़ी जतिन पंवार को नजदीकी अस्पताल की बजाय दिल्ली के बोर्डर पर नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंदर अस्पताल ले गई. जहा करीब पैतालीस मिनट बाद जतिन पंवार की मौत हो गई.
मृतक मोहित के चाचा उपेन्द्र यादव ने AA News को बताया कि रात को बाईपास से आ रहे है रोड पर न लाईट है अँधेरा है .. बगल में खराब गाडिया खड़ी होती है . रात में खराब ट्रक खड़ा था उससे बचने लगे पिछले ट्रक ने तेजी से हादसा हुआ. आये दिन हादसे होते है. घायल को नरेला ले गये दूर था सुविधा भी नही . डेढ़ किलोमीटर अस्पताल न ले जाकर 14 किलोमीटर दूर ले गये. अब देखकर आये कोई ट्रक नही
जतिन पंवार के ताऊ ने aa न्यूज़ को बताया कि खराब ट्रक खड़ा था साइड दबाई पीछे से ट्रक आया और हादसा हुआ. आये दिन यहा खराब गाडी खड़ी रहती है.
मोहित यादव की उम्र 24 साल तो जतिन पंवार की उम्र 23 है .. मोहित यादव B टेक का स्टूडेंट था और जतिन पंवार की जूतों की अपनी दूकान है . जतिन पंवार की सात बहने है और भाई इकलौता था. दोनों युवक शादीसुदा नही थे अब घर में मातम छाया है. दोनों दोस्त थे बीती रात दूकान के बाद किसी दूकान में POP के काम को चैक करने गये थे और वापसी में रात करीब दो बजे ये हादसा हो गया . और जिस ट्रक ने कुचला वो मौके से फरार हो गया. सडक किनारे दुकानदारों ने बताया की इस गड्डे में हर रोज बाइकर्स गिरते है कोई ठीक नही होता .
मोहित यादव का आज जन्मदिन था और घर में जन्मदिन की तैयारियाँ थी पर रात में ही मोहित यादव की मौत से परिजन ही नही बल्कि पूरा लिबासपुर गाँव सदमे में है और यहाँ हादसे के जिम्मेदार सभी लोगो पर FIR की मांग कर रहे है हादसे में खड़ा ट्रक जिम्मेदार है तो जो गड्डा भरा नही गया जिससे बचने के कारण हादसा हुआ उसके जिम्मेदार नेशन हाईवे अथोरटी के अधिकारी भी जिम्मेदार है साथ ही जिस ट्रक ने कुचला वो तो जिम्मेदार है ही . फिलहाल तक सडक पर न गड्डा बंद हुआ है न फरार ट्रक का पता चला है न पुलिस घायल को अस्पताल वक्त पर पहुंचाकर बचा पाई कुछ भी न कर पाने के बाद अब दिल्ली पुलिस जांच का झुनझुना बजा रही है.