दिल्ली में एक करोड़ की नशीली ड्रग्स बरामद दो विदेशी महिलाये गिरफ्तार
AA News
इंटेलिजेंस से मिली जानकारी पर एयरपोर्ट पर धरे गए,,,,,
ड्रग्स तस्करी में लिप्त दो विदेशी महिलाओं और एक शातिर युवक को दिल्ली नारकोटिक्ट कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला जाम्बिया और साउथ अफ्रीका की रहने वाली है। वहीं गिरफ्त में आया युवक नाइजीरिया का रहने वाला है। तीनो की गिरफ्तारी दिल्ली एयरपोर्ट से हुई है।
नारकॉटिक्स कट्रोल ब्यूरो के अनुसार उन्होंने ने 24 घंटे के भीतर तीन बड़ी ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया। पकडे गए आरोपियों में तीन महिला और एक पुरुष है। इस बार आरोपी ड्रग्स के इस खेप को इंडिया से साउथ अफ्रीका ले जा रहे थे। इफेड्रिन नाम के इस ड्रग्स का इस्तेमाल पार्टी के लिए होता है। जिसकी कीमत एक करोड़ बताई जा रही है ..
Ncb को सूचना मिली थी कि जांबिया और साउथ अफ्रीका की रहने वाली महिला के पास भारी मात्रा में ड्रग्स है। आरोपी महिला छोटे छोटे पर्स में ड्रग्स को छुपा कर ले जा रही थी। ncb ये पता लगाने में जुटी है कि दिल्ली मे ये ड्रग्स आया कहा से और कौन इन विदेशी नागरिकों तक ड्रग्स की इस खेप को पहुँचाया।
Two foreign women arrested in drug racket of Rs one crore in Delhi
AA News
Information received from Intelligence, caught on the airport,
Two foreign women involved in drug trafficking and a vicious youth have been arrested by the team of Delhi Narcotect Control Bureau. The woman caught is from Zambia and South Africa. The young man who came in the jeep was a resident of Nigeria. The arrest of the three is from Delhi Airport.
According to the Narcotics Control Bureau, they exposed three large drug rackets within 24 hours. The accused have three women and one man. This time the accused were carrying this drug from India to South Africa. These drugs, called ephedrine, are used for the party. Whose value is being estimated as 1 crore ..
Ncb was informed that the woman living in Zambia and South Africa has a large amount of drugs. The accused woman was carrying drugs in a small purse. The ncb is determined to find out that in Delhi these drugs came from and who delivered this consignment of drugs to these foreign nationals.