दिल्ली में महिलाये सरकारी संस्थानों में भी नही हैं सेफ .. दिल्ली सरकार के अस्पतालों में मरीजो से छेड़छाड़ के आरोप डोक्टरो पर लगते रहते है पर अबकी बार दिल्ली सरकार के एक सरकारी अस्पताल के MS ने महिला CMO से छेड़छाड़ की …. अस्पताल का सबसे बड़ा अधिकारी अपनी कर्मचारियों से इसी हरकत करता हो वहां कैसे महिला मरीज सेफ रह सकती है … दिल्ली के बाबू जगजीवन राम अस्प्ताल के एम एस के ख़िलाफ़ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज …..अस्प्ताल की ही महिला डॉक्टर ने कराया मुकदमा दर्ज…जनवरी 2017 से अब तक तीन बार कर चुका है छेड़खानी….जहाँगीर पूरी थाना पुलिस ने महिला डॉक्टर की शिकायत पर 354/354A/506 के तहत मामला दर्ज किया महिला डॉक्टर MMBS है और इस अस्पताल में सन 2000 से ड्यूटी कर रही है फ़िलहाल इस अस्पताल में सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात है बीती 4/9/17 को महिला डॉक्टर स्टोर में सप्लाई से संबंधित किसी जानकारी के लिए दोपहर करीब 12 बजे एम एस के रूम में गई थी तभी डॉ एम एस साहब सुरेन्द्र पाल ने महिला डॉ से कही घूमकर आने की बात कही और किसी भी प्रकार की कोई अड़चन नही आनी चाहिए इतनी बात सुनते ही महिला डॉक्टर कमरे से तुरन्त बाहर आ गई इससे पहले भी जनवरी में डॉ सुरेन्द्र पाल एम एस ने यही हरकत की थी और एक बार बहाने से अपने साथ बी एस ए अस्प्ताल रोहिणी में भी ले गया था जबकि महिला डॉक्टर का वहाँ कोई काम नही था लेकिन ये कहकर ले गया कि आपकी वहाँ जरूरत पड़ेगी और मेरी गाड़ी भी खराब है आपकी गाड़ी में ही चलेंगे ओर जबर्दस्ती महिला डॉक्टर का हाथ भी पकड़ा था फ़ाइल पकड़ाने के बहाने से ओर कई बार कंपरमाइज करने का दबाब भी बना चुका है.
फ़िलहाल जहाँगीर पूरी थाना पुलिस ने महिला डाक्टर की शिकायत पर एम एस सुरेंदर पाल के खिलाफ 354/354A/ओर 506 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है …