उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने स्पाइडरमैन के नाम से चर्चित घरों में लूटपाट और चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया।
लोकेशन :- नार्थ वेस्ट डिस्ट्रिक (दिल्ली)
रिपोर्ट – प्रभाकर राणा
देश की राजधानी में उत्तर पश्चिमी जिला पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो मकानों की दीवार के सहारे चढ़कर चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था और इस गिरोह का मास्टर माइंड पूरे जिले में स्पाइडर मैन के नाम से जाना जाता है पुलिस ने गिरोह के 4 बदमाशो को गिरफ्तार कर लूटपाट और चोरी के दर्जनों वारदातों को सुलझाने का दावा किया है।
पुलिस की गिरफ्त में खड़े यह चारों बदमाश बहुत ही शातिर और लूटपाट वह चोरी करने में माहिर हैं अगर पुलिस की माने तो इस ग्रुप का सरगना उत्तर पश्चिम और उसके आसपास के कई जिलों में spider-man के नाम से मशहूर है ऐसा इसलिए है क्योंकि यह गिरोह घरों में दीवार या पाइप आदि के सहारे बड़े आराम से चढ़ चढ़ कर चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था लेकिन अब इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कई दर्जन मामलों का खुलासा किया है गौरतलब है कि यह गैंग दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिले रोहिणी और आउटर जिले में ज्यादा सक्रियता और यही रेकी कर चोरी और लूटपाट करने के लिए अब घरों को अपना निशाना बनाता था जिसके बाद पुलिस ने इन्हें एक गुप्त सूचना के आधार पर अपने ही जिले से धर दबोचा। चोरी के इरादे से घरो पर चढने के इसके तरीके और हुनर के कारण लोग इसको स्पाइडर मैन कहते थे पर इसने हुनर पोजिटिव कामो में न लगाकर नेगेटिव कामो में लगा दिया
इस गिरोह के बदमाशों को पकड़ने के बाद कुछ राहत की सांस जरूरी ली है और उनकी गिरफ्तारी को पुलिस भले ही एक बड़ी कामयाबी मान रही हो लेकिन दिल्ली में ऐसे कई गैंग है जो पुलिस और कानून से डरे बिना राजधानी में संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे है।