दिल्ली के बवाना में स्थानीय लोगो ने सड़क जाम कर प्रोटेस्ट किया और करीब डेढ़ घण्टे तक सड़क जाम रही । ये सब लोग दिल्ली पुलिस से नाराज थे लोगो का कहना है कि तेरह लाख कीमत की भैंस चोरी हुई और पुलिस ने गरीब ग्रामीणों की भैंस चोरी मामले में कोई दिलचस्पी नही दिखाई । ग्रामीणों ने पुलिस को चोरी के वक्त की cctv भी दी इसके बावजूद भी पुलिस FIR तक मे आनाकानी करती रही इससे ग्रामीण भड़क गए और सड़क जाम कर दी । अब पुलिस ने जब आश्वाशन दिया तब जाकर जाम खुला और पुलिस को तीन दिन का वक्त दिया । cctv में देखिये भैंस चोर साफ नजर आ रहे है कैसे तीन भैंस चोरी कर ले जा रहे हैं पर पुलिस के सुस्त रवैये से परेशान लोगो ने सड़क जाम करनी पड़ी ।
फिलहाल दिल्ली जैसे शहर में आपके घर चोरी होती है तो जांच और रिकवरी की तो आश छोड़िए FIR तक के लिए लोगो को इक्कठे होकर सड़क जाम करनी पड़ती है । फिलहाल अब इन लोगो को FIR दर्ज करने आश्वाशन मिला है लोगो ने चोर पकड़ने के लिए पुलिस को तीन दिन का वक्त दिया है इसके बाद फिर लोग सड़क पर धरना देंगे लेकिन डेढ़ घण्टे तक सड़क से गुजरने वाले वाहन जाम में फंसे और कुछ को रोड़ डायवर्ट कर दूसरे रास्तो से भेजा गया ।