AA News
दिल्ली के रोहिणी जिले में भी काम के दौरान सफाई कर्मचारी की मौत। काम के दौरान पानी पीने के लिए बैठा सफाई कर्मचारी बगल के नाले में गिरा और मौत हो गई।
यह घटना सुबह करीब 11:00 बजे की है। इसी दौरान दिल्ली के बादली इलाके में भी सफाई कर रहे कर्मचारियों को एक कार ने टक्कर मारी उसमें भी एक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
दिल्ली के किराड़ी प्रेम नगर पार्ट 3
गौरीशंकर एंक्लेव मेंन 40फुटा रोड पर एमसीडी सफाई कर्मचारी की हुई मौत।
आज प्रेम नगर थर्ड में सफाई कर्मचारी किशन नालियों की सफाई कर रहा था
सफाई के दौरान थकावट महसूस होने पर वह गौरी शंकर एंक्लेव मेंन 40 फुटा रोड पर मकान के सामने पोड़ी /(जीना) बना हुआ था जिस पर बैठकर वह आराम करने लगे और इस दौरान वह संतुलन खो बैठे और नाली में गिर गए गिरने के दौरान आसपास के लोगों ने उनको बाहर निकाला।
मामले की जानकारी अन्य सफाई कर्मियों को लगी वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने किशन को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतक किशन सुल्तानपुरी के रहने वाले थे जिनकी उम्र लगभग 48 वर्ष के करीब थी वह वार्ड 39 में कार्यरत थे फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
युवती ने कहा राहुल PM बना तो यह देश छोड़ दूंगी- देखिए वीडियो और ऐसी डिबेट हर रोज देखने के लिए ते चैनल Subscribe करें-
….
इस I.N.D.I.A. नाम के गठबंधन का कौन PM उम्मीदवार, जनता ने क्या बताया
……
2nd वीडियो
….
3rd Video
…
4th video
…
5th video
…
6th video
…
7th video
…
8th video
…