सरोज गैस एजेंसी नियर जैन मंदिर
भारत में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर आदि बुक किए जाएंगे और बांटे जाएंगे पहले तो यह उज्वला योजना सिर्फ एक तबके के लिए थी लेकिन अब यह उज्जवल योजना गरीबी रेखा से नीचे वाले सभी लोगों के लिए कर दी गई है|
इस उज्ज्वला योजना के तहत अब सभी प्रवासी मजदूरों को जो अपने गांव से दूर बाहर खाने कमाने के लिए जाते हैं और किराए पर रहते हैं उनको इस उज्ज्वला योजना का फायदा मिलेगा|
जब हमने उज्जवला योजना की इस स्कीम के बारे में सरोज गैस एजेंसी नियर जैन मंदिर एरिया नंगली पुणे के पास के मैनेजर से बातचीत की तो उन्होंने हमें बताया की उज्जवला योजना में गरीबी रेखा से नीचे के सभी लोगों को इस योजना का फायदा मिलेगा |
और इस योजना का फायदा उठाने के लिए और अपना कनेक्शन बुक करवाने के लिए लोगों को अपना आधार कार्ड पैन कार्ड राशन कार्ड दो फोटो आदि देना होगा | और जो लोग दूसरे स्टेट से आए हैं
उन्हें भी यही सब देना होगा अगर किसी के पास राशन कार्ड नहीं हो तो उसने जो राशन कार्ड का फॉर्म भरा हो उसकी सिलिप से भी यह कनेक्शन बुक हो जाएगा और किराए पर रहने वाले लोगों को अपने मकान का बिल दिखा कर भी इस कनेक्शन का लाभ मिल सकेगा |
और उन्होंने बताया कि इस उज्ज्वला योजना का फायदा उठाने के लिए और कनेक्शन बुक करवाना हो तो यह कनेक्शन सिर्फ महिलाओं के नाम से ही बुक हो पाएगा |
और अगर किसी ने पहले से ही गैस सिलेंडर बुक करवा रखे हैं तो उनको इस उज्जवला योजना का फायदा नहीं मिल पाएगा
जब हमने गैस एजेंसी के मैनेजर से बात की कि यह कनेक्शन मुफ्त मिलेंगे या नहीं तो उन्होंने कहा कि इस उज्जवला योजना में गैस कनेक्शन पाने के लिए 1600 रुपए की छोटी सी कीमत अदा करनी पड़ेगी और अगर किसी के पास यह रकम भी ना हो तो सरकार उसको लोन की सुविधा देगी| बरहाल अब देखने वाली बात यह होगी की है |
उज्जवला योजना के द्वारा कितने कनेक्शन बुक किए जाते हैं और कितने लोगों को इस योजना का फायदा मिल पाता है यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा |
AA News : Ankit